कुशेश्वरस्थान. दहेज के लिए 21 वर्षीया नवविवाहिता की हत्या कर शव को फंदे से लटका देने का मामला सामने आया है. घटना थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव में मंगलवार रात की बतायी गयी है. मृतका विष्णुपुर निवासी अमन कुमार पासवान की 21 वर्षीया पत्नी कल्पना देवी उर्फ गुड़िया कही गयी है. बताया जाता है कि ससुरालवालों ने बुधवार की सुबह उसकी मां को फोन कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना दी. इस पर मायका वाले विष्णुपुर पहुंचे. घटना की सूचना कुशेश्वरस्थान पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने में विलंब होने पर 112 नंबर पर बताया गया. 112 टीम मामले की छानबीन करते हुए पंचनामा बनाकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास करने लगे. इसपर मायकावालों ने एसडीपीओ मनीषचंद्र चौधरी को घटना की सूचना देते हुए न्याय की गुहार लगायी. 50-60 की संख्या में मायकावालों के पहुंचने पर ग्रामीणों ने भी एसडीपीओ को इसकी सूचना दी. एसडीपीओ, बिरौल थानाध्यक्ष अमृतलाल वर्मन व पुलिस बल के साथ पहुंचे. जायजा लिया. शव को कब्जे में लेकर घटना की तहकीकात में जुट गये. आरोप है कि ससुराल वालों ने बहू की हत्या कर इसे खुदकुशी साबित करने के लिए शव को फंदे से लटका दिया. वहीं दिल्ली में रह रहे मृतका के ससुर सुरो पासवान ने वहीं से समधन को फोन पर बताया कि आपकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही बिरौल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी मृतका की मां ने पति अशोक पासवान समेत अन्य को पता लगाने को कहा. इधर, मृतका के घर में कोई चहल-पहल नहीं देख बेर पंचायत के विष्णुपुर वार्ड दो के सदस्य प्रतिनिधि गंगा पासवान ने इसकी सूचना स्थानीय चौकीदार शिवशंकर मुखिया को दी. चौकीदार मौके पर पहुंचे. घर में झांककर देखा तो नवविवाहिता फांसी पर लटकी थी. इसी दौरान उसके मायके से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे गये. कुशेश्वरस्थान के प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा भी पुलिस बल के साथ पहुंचे. तलाशी लेने पर घर के पीछे झाड़ी में छिपाकर रखे खून लगे दो डंडे व बोरी मिली, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया. बरामद डंडे में लगे खून से पुलिस डंडे से चाप चढ़ाकर हत्या करने का कयास लगा रही है. इसके अलावा फंदा के लिए इस्तेमाल की गयी रस्सी भी पुलिस अपने साथ ले गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इधर, मृतका के पिता अशोक पासवान व रिश्तेदारों ने बताया कि वर्ष 2022 में कल्पना की शादी हिन्दू रिति-रिवाज के अनुसार धूमधाम से की गयी थी. शादी में पांच लाख नकद, दो भर सोना व एक बाइक दहेज में दी गयी थी. सब ठीक चल रहा था. पिछले कुछ दिनों से दामाद अमन कुमार अपाची बाइक की मांग करने लगा. मांग पूरी नहीं होने पर बेटी का डंडा से गला दबाकर हत्या कर दी. खुदकुशी साबित करने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया गया. घटना की रात 11 बजे कल्पना ने अपनी बहन से बात की थी. मृतका का पति अमन कल ही परदेस से घर आया था. मृतका के पिता ने कहा कि दामाद का अवैध संबंध गांव के ही एक महिला से है. इस कारण शादी के कुछ दिन बाद से ही वह पत्नी को प्रताड़ित करने लगा था. उसके साथ मारपीट करता रहता था. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मायकावालाें के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. घटना के बाद ससुराल के सभी फरार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है