बाइक की ठोकर से एक की मौत, तीन महिलाओं सहित चार जख्मी

तारालाही-सिमरी पथ पर रविवार की रात लगभग 10.30 बजे सिमरी की ओर से आ रही बाइक की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 10:55 PM

हनुमाननगर. तारालाही-सिमरी पथ पर रविवार की रात लगभग 10.30 बजे सिमरी की ओर से आ रही बाइक की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं अन्य तीन महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जाता है कि चालक ने गोढ़ियारी पचायत के संतपुर गांव के पांच लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. ग्रामीणों ने आनन-फानन में सभी घायल को डीएमसीएच में भर्ती कराया. वहां गंभीर रूप से जख्मी 44 वर्षीय अशोक भगत को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. अन्य चार जख्मी 75 वर्षीय लक्ष्मी भगत, 55 वर्षीया प्रमिला देवी, 40 वर्षीय गुलाल यादव व 65 वर्षीय नथनी भगत का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घर में सोखा बाबा की पूजा होने वाली थी. इसी पूजा के निमित्त गांव की सीमा बांधने की परम्परा निर्वहन के लिए गांव के दक्षिणी सीमा पर यानी इस सड़क पर दर्जनों परिवार के सदस्य सगे-संबंधियों के साथ खड़े थे. इसी बीच केरवा गाछी की ओर से लाल रंग की राइडर बाइक तीव्र गति से पांच लोगों को कुचलते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. चालक नशे में था. दुर्घटना इतनी भयानक थी कि पूरा सड़क खून से लाल हो गया. इसमें अशोक भगत की मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी थी. जानकारी के अनुसार तीन बाइक सवार आपस में रेस लगा रहे थे. तीनों बाइक पर तीन-तीन आदमी सवार था. ये लोग बगल के गांव से रिसेप्शन पार्टी का दावत उड़ा कर आ रहे थे. जिस बाइक से घटना हुई उसपर भी तीन लोग सवार थे. इसमें दो लोग भागने में कामयाब रहे तथा एक बाइक सवार लोगों के हत्थे चढ़ गया. बाइक सवार ने हाथापाई भी की, लेकिन लोगों ने उसे काबू में कर लिया. सूचना पर पहुंची बिशनपुर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस हिरासत में बाइक सवार ने अपना परिचय दरभंगा अललपट्टी के इंद्रा कॉलोनी निवासी बिट्टू राम का पुत्र आकाश कुमार बताया है. वह अपने-आपको बाइक चालक नहीं बता रहा है. पुलिस के दबाव के बावजूद भी अभी तक वह बाइक चालक का नाम नहीं बताया है. बता दें कि बाइक का रजिस्ट्रेशन इसी लड़के के नाम पर है. बाइक मात्र एक माह पुराना है. थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि पूछताछ जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version