अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार बहन की मौत, भाई जख्मी
मंगलवार की रात अज्ञात चार पहिया की ठोकर से बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गई.
केवटी. औंसी-रैयाम मुख्य सड़क पर सगुना पुल के समीप मंगलवार की रात अज्ञात चार पहिया की ठोकर से बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गई. वहीं बाइक चालक जख्मी हो गया. मृतका की पहचान रैयाम निवासी मो. कलाम की विवाहित पुत्री रौशन आरा (35) के रूप में हुई. वहीं मृतक के भाई मो. अनवार जख्मी हो गये. बताया जाता है कि मो. अनवार अपनी बहन को औंसी से बाइक से घर रैयाम ले जा रहा था, इसी दौरान सगुना पुल के समीप अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. हादसे के बाद वाहन चालक भाग निकला. घटना की जानकारी मिलते ही रैयाम थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचे. गंभीर रूप से जख्मी रौशन आरा को टेंपो में लादकर मधुबनी के एक निजी अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. वहीं जख्मी मो. अनवार को प्राथमिक उपचार के बाद घर वापस भेज दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के मायके रैयाम तथा ससुराल हायाघाट प्रखंड के सिरनिया में कोहराम मच गया. रैयाम पुलिस ने परिजनों के आग्रह पर पंचनामा बनाकर शव बिना पोस्टमार्टम कराये ही परिजनों को सौंप दिया. रैयाम थानाध्यक्ष गुप्ता ने बताया कि बाइक सवार की मौत सड़क दुघर्टना में हो गयी. परिजनों ने कहा कि केस नहीं करेंगे तथा शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया. शव का पंचनामा बनाकर परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है