14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक व पिकअप की टक्कर में युवक की मौत

रतनपुर शेख टोली के निकट बाइक व पिकअप की टक्कर में बाइक चालक 30 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी.

कमतौल. भरवाड़ा-कमतौल पथ में रतनपुर शेख टोली के निकट बाइक व पिकअप की टक्कर में बाइक चालक 30 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. वहीं 35 वर्षीय एक युवक जख्मी हो गया. मृतक की पहचान सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के गोभी चौक निवासी केशव प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गयी. वहीं जख्मी की पहचान मनिकौली पंचायत के मुखिया शंकर साह के भतीजा पैक्स अध्यक्ष 35 वर्षीय राकेश साह के रूप में हुई है. जख्मी का इलाज किसी निजी अस्पताल में कराने की बात कही गयी है. बताया जाता है घटना की सूचना देने के करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया. इससे पुलिस वाहन का शीशा टूट गया, कई कर्मी चोटिल हो गए. पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. वहीं मनिकौली के मुखिया शंकर साह ने बताया कि घटना कमतौल थाना क्षेत्र में हुई थी. सिंइवाड़ा थाना की पुलिस पहुंच गयी, परंतु कमतौल थाना की पुलिस डेढ़ घंटे बाद एसडीपीओ सदर-2 को सूचना देने के बाद पहुंची. इससे लोग आक्रोशित हो गए. वहीं एसडीपीओ सदर के समझाने पर लोग शांत हुए. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया. मौके पर प्रशिक्षु एसडीपीओ सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें