Darbhanga News: दरभंगा. सकरी-दरभंगा एवं दरभंगा-सीतामढ़ी रेल खंड को आपस में जोड़ रही बाइपास रेल लाइन पर इलेक्ट्रिक इंजन से पुन: ट्रायल लिया गया. इस स्पीडी ट्रायल में काकरघाटी स्टेशन से शीशो हॉल्ट के बीच बाइपास रेल लाइन की 7.64 किमी की दूरी 10 मिनट में तय हुई. बताया जाता है कि शाम 4.42 में ट्रायल इलेक्ट्रिक इंजन काकरघाटी से खुली, जो 4.52 में शीशो हॉल्ट पहुंची. इस दौरान ट्रायल सफल रहने की बात कही गयी. इसे लेकर प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रभात कुमार ने इस रेल लाइन का निरीक्षण किया. संरक्षा अधिकारी ने रेल खंड के रेल फाटकों की पड़ताल की. पुश ट्रॉली से वे शीशो हॉल्ट से काकरघाटी तक गये. इस दौरान टेक्निकल टीम के साथ विमर्श भी किया. इसके पश्चात इलेक्ट्रिक इंजन(32747 मॉडल डब्ल्यूएपी) से खंड का स्पीडी ट्रायल भी लिया. सीआरएस निरीक्षण संपन्न होने से इस खंड पर जल्द ही ट्रेन परिचालन बहाल हो जाने की संभावना बढ़ गयी है. बताया जाता है कि सीआरएस के द्वारा दिये गये सुधारात्मक निर्देश के अनुपालन के पश्चात हरी झंडी मिलते ही इस खंड पर गाड़ियां दौड़ने लगेगी. सनद रहे कि सीआरएस निरीक्षण एक सप्ताह पूर्व ही निर्धारित था,लेकिन अंतिम समय में इसे टाल दिया गया था. ज्ञातव्य हो कि स्पीडी ट्रायल के दौरान ही एक साथ इंजन से कटकर तीन महिलाओं की मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है