Darbhanga News: रामबाग में बंद घर का ताला तोड़ लाखों के जेवरात की चोरी
Darbhanga News:नगर थाना क्षेत्र के रामबाग में बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली. मामले को लेकर पीड़ित की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है.
Darbhanga News: दरभंगा. नगर थाना क्षेत्र के रामबाग में बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली. मामले को लेकर पीड़ित की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आवेदनकर्ता अविनाश कुमार का कहना है कि वह अपनी पत्नी व चार वर्षीय बच्चे के साथ रामबाग वार्ड नंबर 11 स्थित आवास में रहते हैं. उनका पैतृक आवास बिरौल थाना क्षेत्र का उछटी गांव है. दुर्गा पूजा के अवसर पर वे सपरिवार गांव गये थे. पीड़ित का कहना है कि गांव में ही उन्हें जानकारी मिली कि 10 अक्तूबर की रात उनके रामबाग स्थित आवास में चोरी हो गयी है. सूचना मिलते ही वे अपने माता-पिता के साथ रामबाग पहुंचे. यहां मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ पाया. चोरों ने घर के दो आलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखे लाखों रुपये मूल्य के जेवरात गायब कर दिये थे. दो सेट गले का हार, कान का आभूषण छह सेट, चार पायल, बच्चे के गले का तीन चेन व लॉकेट, आठ अंगूठी, एक बड़ा चेन, पांच बिछिया, एक ब्रासलेट, दो हथशंकर व एक कमरबंद गायब है. इस संबंध में उनकी ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
नेहरा गांव में अधिवक्ता के बंद घर का ताला तोड़ कर चोरी
मनीगाछी. नेहरा निवासी बलराम चौधरी के बंद घर में चोरी हो गयी है. बलराम चौधरी वकील हैं तथा दरभंगा कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं. वे एक अक्तूबर को घर में ताला लगाकर परिवार के साथ हरिद्वार की यात्रा पर निकले हैं. इसी बीच चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. घटना की जानकारी तब आम हुई जब कोई मुवक्किल मिलने के लिए उनके घर पर गया. मुवक्किल ने गेट का ताला टूटा देख उनके भाई जयराम चौधरी को इसकी जानकारी दी. जयराम चौधरी ने नेहरा थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया है. चोरी कितने की हुई है, इसकी जानकारी बलराम चौधरी के घर वापस लाैटने पर ही मिल सकेगी. आवेदन मिलने पर थानाध्यक्ष सदल-बल घटनास्थल का मुआयना किये. चोरी गए सामानों के संबंध में जानकारी के लिए बलराम चौधरी के घर वापस आने का पुलिस भी इंतजार कर रही है. थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने बताया कि आवेदक के आग्रह पर खोजी कुत्ते से घटनास्थल की जांच करायी गयी है. चोरों का कोई सुराग कुत्ता नहीं दे सका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है