Darbhanga News: पुलिस को बुला बंद कराया आर्केस्ट्रा तो दूसरे पक्ष ने बोला हमला, चार गंभीर
Darbhanga News:पतोर थाना क्षेत्र के उघरा गांव में दीपावली के अवसर पर आर्केस्ट्रा के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हाे गया.
Darbhanga News: बहादुरपुर. पतोर थाना क्षेत्र के उघरा गांव में दीपावली के अवसर पर आर्केस्ट्रा के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हाे गया. दीपावली की रात तो जैसे-तैसे मामला शांत हो गया, परंतु शुक्रवार की सुबह से ही दोनों पक्षों के बीच तनाव गहराने लगा. बताया जाता है कि शुक्रवार को बड़ी संख्या में एक पक्ष के लोगों ने बैजनाथ मुखिया, सज्जन मुखिया, बलराम मुखिया, शंकर मुखिया, राजीव मुखिया आदि के साथ कृष्ण कुमार झा के घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान दूसरे पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसमें कृष्ण कुमार झा, देवेंद्र झा, राम इकबाल झा व जोगिंदर झा काे गंभीर अवस्था में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. मारपीट की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता. वायरल वीडियो में एक युवक के हाथ में एक पिस्टल भी नजर आ रहा है. साथ ही सौ से अधिक लोगों के हाथ में लाठी-डंडे दिख रहे हैं. इस मामले में पतोर थाना की पुलिस उदासीन नजर आयी. बताया जता है कि दीपावली के अवसर पर उघरा गांव स्थित परौना पट्टी टोला पर आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम था. इसे लेकर उघरा गांव निवासी कृष्ण झा कुमार ने रात में विरोध किया. साथ ही 112 नंबर की पुलिस को इसकी सूचना देकर आर्केस्ट्रा प्रोग्राम को बंद करा दिया. इसको लेकर रात में भी कुछ देर हो-हंगामा हुआ. रात होने के कारण सभी लोग शांत हो गए. शुक्रवार की सुबह से ही दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बन गई. पीड़ित पक्ष का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बावजूद पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. इस बावत पतोर थानाध्यक्ष शिवनारायण कुमार ने बताया कि आर्केस्ट्रा की जानकारी नहीं मिली थी. दो पक्षों में मारपीट हुई है. कृष्ण कुमार झा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें बीस लोगों को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज गयी है. वहीं एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिक की दर्ज की गई है. इस मामले में नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है