रतनपुर- सनहपुर के बीच बंदूक के बट से युवक को किया घायल, बाइक व मोबाइल छीना
अपराधियों ने बंदूक के बट से हमला कर बाइक सवार युवक को जख्मी कर दिया एवं उसकी बाइक व मोबाइल छीन लिया.
सिंहवाड़ा.अतरवेल जाले पथ पर रतनपुर एवं सनहपुर के बीच 11 जून की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने बंदूक के बट से हमला कर बाइक सवार युवक को जख्मी कर दिया एवं उसकी बाइक व मोबाइल छीन लिया. जख्मी हालत में लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पंडासराय निवासी स्व. जितेंद्र महासेठ के पुत्र सोनू कुमार को इलाज के लिए सिंहवाड़ा के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. वह अपने एक सहकर्मी रहमगंज निवासी मृत्युंजय कुमार के साथ जाले थाना क्षेत्र के राढी गांव से घर लौट रहा था. रतनपुर सनहपुर के बीच चौर में जैसे ही पहुंचा एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उसे रुकने को कहा. बिना रुके दोनों युवक बाइक सहित भागने लगे. अपराधियों ने बाइक से उसका पीछा किया और ओवरटेक कर रोक लिया. तीन अपराधियों में से दो के हाथ में बंदूक था. रुकते ही उसने बंदूक के बट से हमला कर दिया. जिससे सोनू कुमार घायल हो गया. खून से लथपथ सोनू कुमार को मृत्युंजय संभालने लगा. इसी बीच बदमाश मोबाइल, बाइक एवं अन्य सामान छीन लिया तथा भाग निकले. घटना के दस मिनट बाद एक राहगीर वहां पहुंचा. इसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. घायल को सिंहवाड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है