24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएमसीएच के ओपीडी एवं आपातकालीन विभाग के बरामदे तक पहुंचा बारिश का पानी

शनिवार को सुबह भारी बारिश से डीएमसीएच परिसर पानी- पानी हो गया.

दरभंगा. शनिवार को सुबह भारी बारिश से डीएमसीएच परिसर पानी- पानी हो गया. जलजमाव के कारण मरीज व परिजनों को आवागमन में दिक्कत हुई. खासकर लंबे इलाज के लिए ओपीडी एवं आपातकालीन विभाग से वार्ड में शिफ्ट करने के दौरान ट्रॉली मैन को काफी परेशानी हुई. मूसलधार बारिश से ओपीडी एवं आपातकालीन विभाग के बरामदे पर कुछ देर के लिये पानी पसर गया. मेडिसिन विभाग परिसर से जलनिकासी के लिए वहां पंप लगाया गया. बताया गया कि अब बारिश नहीं हुई, तो देर रात तक परिसर से पानी निकाल लिया जायेगा. सुबह से दोपहर तक लगातार बारिश के कारण शनिवार को अपेक्षाकृत कम संख्या में मरीज एवं परिजन अस्पताल पहुंचे. मेन ओपीडी में 785 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया. सामान्य दिनों में यह संख्या 1500 से 1600 के बीच रहती है. मरीजों की कम संख्या के कारण दोपहर 12 बजे के बाद ओपीडी परिसर में सन्नाटा छा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें