बस से 62 बोतल नेपाली व दो बोतल विदेशी शराब जब्त, चालक व उपचालक गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस व जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह वाहनों की जांच की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 10:56 PM

बहादुरपुर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस व जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह वाहनों की जांच की जा रही है. इसी क्रम में दोनार-बेनीपुर मुख्य सड़क पर लोहिया चरण सिंह कॉलेज के समीप एक बस से शराब बरामद की गयी. साथ ही बस को जब्त कर चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया बस से 180 एमएल की नेपाली सोफिया 62 बोतल व 180 एमएल की दो बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी. बस चालक बहेड़ा थाना क्षेत्र के जौघट्टा निवासी यदुनंदन यादव के पुत्र शिवा प्रसाद यादव व खलासी बिरौल थाना क्षेत्र के नवटोल निवासी स्व.जवाहर सिंह के पुत्र गुंजन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि वहां उपस्थित दंडाधिकारी राज कुमार चौधरी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसके बाद गिरफ्तार चालक व खलासी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर वाहनो की जांच की जा रही है. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के लहेरियासराय-बहेड़ी मुख्य पर देकुली मोड़, लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर, दोनार-बेनीपुर मुख्य सड़क पर लोहिया चरण सिंह विश्वविद्यालय के समीप व फेकला थाना क्षेत्र में फेकला-चिकनी मुख्य सड़क पर कुशोथर गांव के समीप बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है. सभी जगहों पर दंडाधिकारी व सशस्त्र पुलिस बल को तैनात किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version