बौराम में लगी आग, सिलेंडर भी फटा, तीन घर राख

बड़गांव ओपी क्षेत्र के बौराम में आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 10:36 PM

गौड़ाबौराम. बड़गांव ओपी क्षेत्र के बौराम में आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गये. इसमें हाफिज अब्दुल्लाह हारुण रशीद, सहाबुद्दीन एवं अलाउद्दीन का घर पूरी तरह खाक हो गया. जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे खाना बनाने के क्रम में आग लग गई. तेज हवा में आग और विकराल हो गयी. जबतक ग्रामीण कुछ समझ पाते, आग पूरी तरह फैल गयी. पड़ोसी के घर में रखा हुआ गैस सिलेंडर फट गया. आग बुझाने में लगे हुए ग्रामीण भी इससे दहशत में आ गये. गुलफाम, सुहैल सहित तीन युवक इसमें घायल भी हो गये. सभी का पीएचसी में उपचार किया गया. सीओ नीलोफर मल्लिका ने बताया कि तीन घरों की जलने का सूचना है. जांच के लिए कर्मचारी को भेजा गया है. इसके बाद सरकारी सहायता मुहैया करायी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version