दरभंगा. अब मिथिला की बेटी को बीसीए व एमसीए की पढ़ाई करने के लिए दरभंगा से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. कुलाधिपति ने डब्लूआइटी में तीन वर्षीय बीसीए एवं दो वर्षीय एमसीए कोर्स में इसी सत्र से नामांकन लेने की स्वीकृति दे दी है. डब्लूआइटी निदेशक प्रो. प्रेम मोहन मिश्र ने यह जानकारी दी. बताया की कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के प्रयास एवं कुलाधिपति की स्वीकृति से मिथिला की बेटी को तकनीकी शिक्षा मुहैया कराने की दिशा में डब्लूआइटी को यह सौगात मिली है. बताया कि एमसीए एवं बीसीए कोर्स के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) दिल्ली का अनुमोदन पहले से प्राप्त है. निदेशक ने बताया कि एमसीए में 30 तथा बीसीए में 60 सीट पर नामांकन के लिये आवेदन करने की प्रकिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक छात्रा संस्थान में आकर आवेदन कर सकती है. बीसीए के लिए 10 2 पास तीनों संकाय की छात्रा आवेदन कर सकती है. एमसीए के लिए ग्रेजुएशन पास सभी संकाय की छात्रा आवेदन कर सकती हैं. सभी प्रकार की छात्रवृत्ति योजना एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ संस्थान में उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है