बीडीओ ने अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
प्रमुख सभाभवन में बुधवार को बीडीओ ललन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मतदान केंद्र के नोडल अधिकारी की बैठक हुई.
कुशेश्वरस्थान. प्रमुख सभाभवन में बुधवार को बीडीओ ललन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मतदान केंद्र के नोडल अधिकारी की बैठक हुई. इसमें बीडीओ ने 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केन्द्रवार नोडल पदाधिकारी को बूथों पर मौजूद रहकर सभी सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. साथ ही स्कूल के एचएम से समन्वय स्थापित कर मतदान केंद्रों पर चुनाव से पूर्व तैयारी करने, बूथों पर रोशनी, पंखे, पानी, टेबुल-कुर्सी, बेंच-डेक्स व वोटरों को धूप से बचाव के लिए पंडाल निर्माण सहित अन्य जरूरी तैयारी करा लेने का निर्देश दिया. स्कूल की चाबी व सभी समान मतदान केंद्र के लिए अपने अन्दर ले लेने, मतदान के दिन मौजूद रहकर सभी संसाधन मतदान कर्मियों को उपलब्ध कराने, मतदान समाप्ति के बाद सभी सामग्री को स्कूल में रखवाने की जिम्मेवारी भी नोडल अधिकारी को दी. कहा कि चुनाव कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बरती जाने वाले नोडल को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर संतोष कुमार सिंह, जयचंद्र झा, शारदा प्रसाद सिंह सहित अनेक नोडल अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है