Darbhanga News: हनुमाननगर. पैक्स चुनाव मतगणना बुधवार की शाम संपन्न हो गयी. तीन चक्र में मतगणना के बाद निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ मनीष कुमार ने नव निर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों के जीत की घोषणा की. इसमें गोदाईपट्टी से 324 मत पाकर जितेंद्र कुमार चौधरी अध्यक्ष बने. वहीं निवर्तमान अभय चौधरी को 290 मत प्राप्त हुए. गोढ़ियारी से निवर्तमान सुधा कुमारी 314 मत के मुकाबले 390 मत पाकर रामनरेश यादव अध्यक्ष बने. डीलाही से निवर्तमान अध्यक्ष सुखो यादव 500 मत लाकर अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे. दूसरे स्थान पर रामबाबू यादव को 339 मत मिले. नरसरा में पहली बार खड़ी हुई 87 वर्षीया महिला ने सफलता हासिल की. 262 मत प्राप्त कर वे अध्यक्ष चुनी गयी. गोविंद कुमार 147 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे. नेयाम-छतौना से लगातार तीसरी बार नंदकिशोर राय अध्यक्ष पद पर जीतने में कमयाब रहे. उन्हें 748 व निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रभात कुमार को मात्र 288 मत मिले. थलवाड़ा से भी निवर्तमान अनिल कुमार सिंह 595 मत लाकर विजयी रहे. तरुण मित्र को मात्र 199 मत मिले. पटोरी से पहली बार चुनाव लड़ रही युवा महिला गुंजन कुमारी ने 732 मत लाकर अध्यक्ष पद पर विराजमान हुई. प्रतिद्वंद्वी अभिषेक कुमार को 521 मत मिले. रामपुरडीह में 602 मत प्राप्त कर अभिषेक कुमार सिंह विजयी रहे. वहीं 424 मत प्राप्त करने वाले सुनील कुमार सिंह दूसरे स्थान पर रहे. सिनुआरा से पूर्व मुखिया ललितेश्वर प्रसाद सिंह ने 555 मत लाकर अध्यक्ष पद पर काबिज हुए. दूसरे स्थान पर रहने वाले रमण सिंह को 243 मत प्राप्त हुए. बीडीओ ने मंगलवार को शांतिपूर्ण मतदान एवं बुधवार को शांतिपूर्ण मतगणना के लिए मतदाता, अभ्यर्थी, मतदान कर्मी, मतगणना कर्मी, सुरक्षा बल व आम जनता को इसका श्रेय दिया है.
आधा दर्जन प्रत्याशियों ने पहली बार चखा अध्यक्ष पद पर जीत का स्वाद
बिरौल. प्रखंड क्षेत्र के 17 पैक्सों के चुनाव परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय के सभागार में मतगणना प्रशासनिक सुरक्षा के बीच संपन्न हुई. निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ प्रदीप कुमार झा ने सभी निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र सौंपा. इसमें नौ पुराने अध्यक्षों ने अपनी कुर्सी बरकरार रखी, वहीं छह नये चेहरों ने पहली बार जीत हासिल की. उछटी, रामनगर व सोनपुर पघारी के तीन पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए. पोखराम उत्तरी में राजीव चौधरी ने 1319 मतों के साथ सबसे बड़ी जीत दर्ज की. पोखराम दक्षिणी में शिवकुमार यादव व विष्णुदेव यादव के बीच कांटे की टक्कर हुई. इसमें विष्णुदेव ने मात्र छह मतों से जीत दर्ज की. बिरौल से नंदकुमार सिंह ने 94 मतों से, इटवा-शिवनगर से भोला मिश्रा ने 134 मतों से व पड़री से मनोज ठाकुर ने 262 मतों से जीत हासिल की. इसी प्रकार रोहार-महमुदा से अनुपम कुमारी 547 मतों से, कमरकला से दिनेश यादव ने 110 मतों से जीत दर्ज की. इधर लदहो में रामचंद्र यादव ने 556 मतों से और पटनिया में शिवशंकर यादव ने 249 मतों से जीत हासिल की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है