16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत बनें डीएसपी

चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव का उद्घाटन शुक्रवार को नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय में हुआ.

दरभंगा.

जिला खेल संघ के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव का उद्घाटन शुक्रवार को नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय में हुआ. समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी डॉ रामबाबू खेतान तथा जिला खेल संघ के सचिव जितेंद्र सिंह ने महोत्सव का उद्घाटन किया. ध्वजातोलन के बाद मंत्री ने मशाल वरीय खिलाड़ी गुड्डी कुमारी को प्रदान किया. इसके उपरांत प्रतिभा कुमारी, रूबी कुमारी, भारती कुमारी, आरती कुमारी व कंगना ने मैदान का चक्कर लगाया. मंत्री मदन सहनी ने कहा कि खेल जीवन के लिए आवश्यक है. खेल हमारे जीवन शैली को बेहतर बनाता है. अब पुराना समय बीत गया. खेल के माध्यम से मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत डीएसपी और एसडीओ तक की नौकरियां मिल रही है.

खेल मानव के जीवन के लिए अब संजीवनी : प्रो. विनय

प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि खेल मानव के जीवन के लिए आज संजीवनी बन गया है. आर्थिक संस्कार एवं अनुशासन की दृष्टि से खेल अत्यंत आवश्यक हो गया है. कार्यक्रम का संचालन अवकाश प्राप्त शारीरिक शिक्षा शिक्षक सह जिला हैंडबॉल संघ के सचिव रविंद्र कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर गौड़ा बौराम विधायक स्वर्णा सिंह, सुजीत कुमार सिंह, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, अखलाकुर रहमान पप्पू, अमित चौधरी, डॉ महताब आलम, कुमार यशपाल, रामवृक्ष बजरंगी, रमाशंकर चौधरी, राघवेंद्र कुमार, रतीश कुमार, ब्रजेश सिंह राठौड़, प्रदीप गुप्ता, दिलीप भगत आदि मौजूद थे. मंच संचालन जावेद अनवर ने किया.

आज के परिणाम :

गोला फेंक बालक वर्ग में जेम्स इंग्लिश स्कूल के विक्की कुमार प्रथम, रोज पब्लिक स्कूल दरभंगा के प्रिंस कुमार व निर्मला अकेडमी के पंकज कुमार तीसरे स्थान पर रहे. गोला फेंक बालिका वर्ग में राधा कुमारी प्रथम, अंबइया दूसरे व कुमारी निर्मला तीसरे स्थान पर रही. चक्का फेंक बालक में प्रथम स्थान पर अर्जुन सहनी, दूसरे स्थान पर जयदीप चौपाल व तीसरे स्थान पर अभय कुमार रहे. 1500 मीटर दौड़ बालक में प्रथम स्थान पर राघवेंद्र कुमार, द्वितीय स्थान पर आशयान कुमार सिंह, तीसरे स्थान पर अक्षय कुमार सिंह, बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर पूर्णिमा कुमारी, द्वितीय स्थान पर प्रतिभा कुमारी व तृतीय स्थान पर भारती कुमारी रही. तीन हजार मीटर बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर राघवेंद्र कुमार, द्वितीय स्थान पर चंद्र प्रकाश, तीसरे स्थान पर बिरजू मुखिया, बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर अर्चना कुमारी, दूसरे स्थान पर साक्षी कुमारी व तीसरे स्थान पर डाली कुमारी रहीं. छह सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में केशव कुमार सिंह ने प्रथम, अमन कुमार देव ने दूसरा, हृदय कुमार ने तीसरा, बालिका वर्ग में पूजा कुमारी प्रथम, राधा कुमारी दूसरे व प्रतिभा कुमारी तीसरे स्थान पर रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें