13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News:बीएड के खाली सीटों पर अब होगा केंद्रीय कृत नामांकन

Darbhanga News:सीइटी पास एवं पंजीकृत गैर नामांकित छात्रों को खाली सीटों पर नामांकन का फिर से मौका मिलने जा रहा है. चौथे चरण में 18 सितंबर को नामांकन समाप्त होने के बाद स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी (लनामिवि) पहली बार नये सिस्टम को अपना रहा है.

Darbhanga News:दरभंगा. सीइटी पास एवं पंजीकृत गैर नामांकित छात्रों को खाली सीटों पर नामांकन का फिर से मौका मिलने जा रहा है. चौथे चरण में 18 सितंबर को नामांकन समाप्त होने के बाद स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी (लनामिवि) पहली बार नये सिस्टम को अपना रहा है. इसके तहत अब जो आवंटन सूची जारी होगी, उसमें छात्रों को काउंसेलिंग (नामांकन) के लिए संबंधित कॉलेज नहीं जाना होगा. आवंटित कॉलेजों को संबंधित विश्वविद्यालय में आकर छात्रों का एडमिशन लेना होगा. प्रदेश के सभी 14 विश्वविद्यालयों में सीइटी बीएड के नोडल पदाधिकारियों के निर्देशन में इन छात्रों का विवि मुख्यालय में ही नामांकन लिया जायेगा. बता दें कि पूर्व में तीसरी सूची के बाद स्पॉट राउंड के तहत नामांकन लिया जाता था. इसमें काफी अनियमितता की शिकायत स्टेट नोडल विश्वविद्यालय को मिलती थी. इससे सबक लेते हुए कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के निर्देश पर इस बार स्टेट नोडल विश्वविद्यालय ने स्पॉट राउंड की प्रकृति ही बदल दी है. पिछली सूचियों में शामिल गैर नामांकित छात्रों को इस राउंड में भी शामिल होने का मौका नहीं दिया जायेगा.

आज जारी होगी कॉलेजवार रिक्त सीटों की सूची

स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी कल 20 सितंबर को कॉलेजवार रिक्त सीटों की संख्या सीइटी बीएड की वेबसाइट पर जारी कर देगा. नामांकन प्रक्रिया 21 से 28 सितंबर तक चलेगी. गैर नामांकित एवं गैर आवंटित इच्छुक छात्र- छात्रा को नामांकन के लिए रिक्त सीट वाले अधिकतम दो कॉलेजों का फिर से चयन करना होगा. कॉलेजों के चयन के लिये 21 एवं 22 सितंबर यानी दो दिन का मौका मिलेगा. कॉलेजों का चयन कर चुके छात्रों का उच्चतम मेधा अंक के आधार पर स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी की ओर से केंद्रीकृत रूप से नामांकन के लिए कॉलेज आवंटन सूची प्रकाशित की जाएगी. आवंटित छात्रों को तीन हजार रुपये आंशिक शुल्क जमा करने एवं नामांकन के लिए 25 से 28 सितंबर तक का मौका मिलेगा. नामांकन के लिए छात्रों को संबंधित कॉलेज नहीं जाना होगा. संबंधित क्षेत्र के नोडल विवि में ही नामांकन की व्यवस्था होगी.

काउंसेलिंग से कॉलेजों को किया मुक्त

तय शुल्क से अधिक राशि लेने के चक्कर में कागज की कमी बता कर आवंटित छात्रों को छांटने की लगातार शिकायत पर, इस चरण में कॉलेजों को काउंसेलिंग एवं नामांकन से मुक्त कर दिया गया है. छात्रों की काउंसेलिंग एवं शुल्क सहित नामांकन कार्य कॉलेज से संबंधित विवि मुख्यालय में सीइटी के विवि नोडल अधिकारी ही करेंगे. इसमें वैसे छात्रों को मौका नहीं मिलेा, जिन्हें पिछले किसी भी चरण में कॉलेज आवंटित कर दिया गया था, परंतु वे नामांकन नहीं ले पाये थे.

सीइटी बीएड कोर कमेटी ने निर्णय पर लगायी मुहर

इस निर्णय पर सीइटी बीएड कोर कमेटी ने मुहर लगा दी है. बैठक में वित्तीय परामर्शी इंद्र कुमार, स्टेट नोडल आफिसर प्रो. अशोक कुमार मेहता, कॉलेज निरीक्षक विज्ञान प्रो. अरुण कुमार सिंह, डॉ दिवाकर झा, आइक्यूएसी निदेशक डॉ ज्या हैदर, परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा, कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित, डीडीइ के बीएड नियमित विभाग के अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार मिलन, प्राध्यापक डॉ रुहुल्ला बेग, वित्त पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार सिन्हा आदि शामिल थे.

चार हजार सीटों पर लिया जाना है नामांकन

बता दें कि प्रदेश के 14 विश्वविद्यालयों के 343 बीएड काॅलेजों में चौथे चरण के तहत रिक्त 6618 सीटों पर नामांकन समाप्त हो गया. अंतिम चरण में करीब ढाई हजार छात्रों ने नामांकन लिया है. शेष चार हजार सीटों पर नामांकन लिया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें