Darbhanga News : बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन की दूसरी सूची जारी

Darbhanga News : बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में प्रथम सूची के आधार पर नामांकन के बाद रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए दूसरी सूची मंगलवार को जारी कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 1:00 AM

Darbhanga News : बीएड तथा शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए नोडल विश्वविद्यालय (ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा) ने सीइटी-2024 के तहत दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में प्रथम सूची के आधार पर नामांकन के बाद रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए दूसरी सूची मंगलवार को जारी कर दी. छात्रों का चयन अभ्यर्थियों के चयनित महाविद्यालय की वरीयता, मेधा एवं आरक्षण के आधार पर किया गया है. राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि बची 18521 सीटों में से 18348 सीटों पर अभ्यर्थी आवंटित किए गए हैं.

Darbhanga News : 14 अगस्त से कर सकेंगे नामांकन

नामांकन के लिए अभ्यर्थी 14 अगस्त से आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर लॉग-इन कर आवंटित महाविद्यालय अथवा संस्थान को स्वीकार कर 25 अगस्त तक तीन हजार रुपये अंश शुल्क जमा कर 14 से 27 अगस्त तक आवंटित महाविद्यालय अथवा संस्थान में पेपर सत्यापन के बाद नामांकन ले सकेंगे. नामांकन में किसी प्रकार की सहायता के लिये हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और ईमेल cetbed2024helpdesk@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है. प्रो. मेहता ने बताया कि चार महाविद्यालयों का अभ्यर्थियों द्वारा चयन नहीं किए जाने के कारण 173 सीटों पर अभ्यर्थियों को आवंटित नहीं किया जा सका है. इसमें से तीन बीएड महाविद्यालय मौलाना मजहरुल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय, पटना से संबद्ध है तथा एक महाविद्यालय शिक्षा शास्त्री के लिए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा से संबद्ध है.

Also Read : Darbhanga News : अब भवन के रंग से होगी स्कूलों की पहचान

Next Article

Exit mobile version