22.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश के 11 शहरों में 341 केंद्रों पर बीएड में नामांकन को लेकर प्रवेश परीक्षा आज

इसमें दो लाख आठ हजार 818 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.

दरभंगा. दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी-बीएड-2024) कल 25 जून की सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रदेश के 11 शहरों में 341 केंद्र पर होगी. छात्र-छात्राओं के लिए अलग अलग केंद्र भी बनाया गया है. इसमें दो लाख आठ हजार 818 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. लनामिवि (नोडल विवि) ने परीक्षा आयोजन से संबंधित सभी तैयारी पूरी कर ली है. शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजन के लिए प्रत्येक केंद्र पर स्टैटिक आब्जर्बर, फ्लाइंग स्क्वायड आदि की प्रतिनियुक्त कर दी गई है. परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को केंद्र पर सुबह 08.30 बजे पहुंच जाना है. परीक्षार्थी को प्रवेश-पत्र एवं अन्य फोटो पहचान-पत्र के बिना केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. परीक्षा आरंभ होने के आधा घंटा पूर्व सुबह 10.30 बजे के बाद केंद्र में परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहींं मिलेगी. परीक्षार्थियों को दो प्रति मेंं फोटोयुक्त प्रवेश पत्र लेकर केंद्र पर जाना होगा. दोनों प्रतियों में निर्दिष्ट स्थान पर वीक्षक की उपस्थिति में अभ्यर्थी को हस्ताक्षर करना होगा. हस्ताक्षर के उपरांत वीक्षक द्वारा परीक्षार्थी को एक प्रवेश पत्र वापस कर दिया जायेगा. एक प्रति केंद्र पर जमा कर लिया जायेगा. परीक्षार्थी सुबह 11 बजे से एक बजे तक परीक्षा हॉल,कक्ष छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगे. अभ्यर्थी को केंद्र पर बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करनी होगी. ऐसा नहीं करने पर उन्हें अनुपस्थित माना जायेगा. प्रवेश परीक्षा के लिए 208818 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. राज्य भर के 11 शहर में छात्राओं के लिए 167 एवं छात्रों के लिए 174 अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. पटना शहर में 79 परीक्षा केंद्रों पर 61580 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. इनमें 34 पर 28986 छात्राएं और 45 पर 32592 छात्र अभ्यर्थी शामिल होंगे. गया में 40 परीक्षा केंद्र पर 27306 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. 17 पर 12370 छात्राएं और 23 केंद्र पर 14936 छात्र अभ्यर्थी शामिल होंगे. मुजफ्फरपुर में 41 परीक्षा केंद्र पर 25916 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. 21 पर 13946 छात्राएं और 20 पर 11970 छात्र, दरभंगा में 23 केंद्र पर 12369 छात्राएं और 19 केंद्र पर 11298 छात्र अभ्यर्थी शामिल होंगे. दरभंगा में एक परीक्षा केंद्र शिक्षा शास्त्री के 386 अभ्यर्थियों के लिए बनाया गया है. इस केंद्र पर 129 छात्राएं एवं 257 छात्र अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. भागलपुर में 26 परीक्षा केंद्रों पर 13372 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. इनमें 12 पर 7374 छात्राएं और 14 पर 5998 छात्र, आरा में 18 परीक्षा केंद्र पर 13103 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे, इनमें से नौ पर 6594 छात्राएं और नौ पर 6509 छात्र अभ्यर्थी शामिल होंगे. मधेपुरा शहर में 20 परीक्षा केंद्रों पर 10458 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. इनमें 10 पर 4939 छात्राएं और 10 पर 5519 छात्र अभ्यर्थी शामिल होंगे. पूर्णियां में 23 परीक्षा केंद्र पर 9829 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. इनमें 13 पर 5273 छात्राएं और 10 पर 4556 छात्र अभ्यर्थी शामिल होंगे. हाजीपुर में 21 परीक्षा केंद्र पर 8361 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. इनमें 11 पर 4487 छात्राएं और 10 पर 3874 छात्र अभ्यर्थी शामिल होंगे. छपरा में 14 परीक्षा केंद्र पर 7598 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. इनमें से आठ पर 4436 छात्राएं और छह पर 3162 छात्र अभ्यर्थी शामिल होंगे. मुंगेर में 16 परीक्षा केंद्र पर 7241 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. इनमें से नौ पर 3978 छात्राएं और सात केंद्र पर 3263 छात्र अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें