Loading election data...

राजकीय आंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय में विगत दो दिनों से बीमार पड़ रही हैं छात्राएं, जांच टीम गठित

कबिलपुर भगवती स्थान स्थित राजकीय आंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय में विगत दो दिनों से छात्राएं लगातार बीमार पड़ जा रही है

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 10:23 PM

बहादुरपुर. कबिलपुर भगवती स्थान स्थित राजकीय आंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय में विगत दो दिनों से छात्राएं लगातार बीमार पड़ जा रही है. मामले की जांच के लिए डीएम राजीव रोशन ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है. टीम में समाज कल्याण पदाधिकारी असलम अली, बेनीपुर के पीएचसी की महिला चिकित्सक व फूड सेफ्टी पदाधिकारी शामिल है. टीम में शामिल अधिकारियों से छात्राओं को सांस लेने में क्यों कठिनाई हुई है, किस कारण से छात्रावास में बच्चियां बीमार पड़ रही हैं, बच्चियों को किस बात का डर सता रहा है समेत अन्य बिंदुओं की जांच कर जल्द रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश डीएम ने दिया है. इधर बच्चियों के परिजन व स्थानीय लोगों में भी संशय की स्थिति बनी हुई है. इस परिस्थिति में अब तीन सदस्यीय टीम की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. परिजन व स्थानीय लोगों की नजर अब जांच रिपोर्ट पर टिकी हुई है. छात्रावास के एक कमरे में रहती हैं पांच से सात छात्राएं आवासीय छात्रावास में 303 नामांकित छात्राएं हैं. इसमें से 296 छात्राएं अभी 28 कमरे में रह रही हैं. इसमें एक रूम में करीब पांच से सात छात्राएं रहती हैं.आंबेडकर छात्रावास की सुरक्षा को लेकर विभाग की ओर से 24 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. एकसाथ बीमार पड़ी थी 10 छात्राएं कबिलपुर स्थित भगवती स्थान राजकीय आंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय की 10 छात्राएं मंगलवार को बीमार पड़ गयी थी. आनन -फानन में सभी बच्चियों को सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं बुधवार को भी दो छात्राओं को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर ये छात्राएं बीमार क्यों पड़ रही हैं. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चियां डरी व सहमी हैं. छात्रावास के प्रधानाचार्य विष्णुदेव पासवान ने बताया कि दस बच्चियों को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. इसमें से एक बच्ची को छात्रावास लाया गया है. शेष नौ बच्चियों का इलाज डीएमसीएच में अभी भी चल रहा है. फिलहाल छात्रावास में सभी बच्चियां ठीक-ठाक हैं. वहीं जिला कल्याण पदाधिकारी असलम अली ने बताया कि फिलहाल छात्रावास में सभी बच्चियां ठीक हैं. दो दिनों के अंदर छात्रावास पहुंचकर जांच करेंगे. जांच रिपोर्ट तैयार कर डीएम को सौंपा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version