Darbhanga News: दरभंगा. बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर 16 जनवरी से दरभंगा व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर कलमबंद हड़ताल पर चले जाएंगे. हड़ताल के समर्थन में बुधवार को दरभंगा व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों ने मोमबत्ती जुलूस निकाला. कर्मचारियों ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कार्यालय के निकट से मार्च निकाला जो कचहरी के मुख्य सड़क होते हुए लहेरियासराय टावर तक गया. वहां से पुनः प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कार्यालय तक सभी गये.
मांगाें के समर्थन में की नारेबाजी
इस दौरान मांगों के समर्थन में नारेबाजी की गयी. कर्मी दीपक कुमार झा ने बताया कि न्यायालय के कर्मचारियों ने विधि विभाग के निर्णय के विरोध में हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. वेतन विसंगति को जल्द से जल्द दूर करने, सभी तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की शीघ्र पदोन्नति, शत प्रतिशत अनुकंपा पर बहाली, विशेष न्यायिक कैडर लागू करने की मांग है. कहा कि वे लोग अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल करेंगे. कर्मचारियों ने बताया कि हड़ताल पर जाने से पूर्व वे लोग अपने- अपने कार्यालय की चाबी जिला जज के कार्यालय को सौंप देंगे. मौके पर कर्मी संतोष कुमार, अश्विनी कुमार, मो. चांद, राजेश कुमार सिन्हा, दीपक कुमार झा, प्रकाश कुमार मिश्र, रमाकांत लाल, श्याम कुमार, ललन कुमार, साधना कर्ण, संगीता कुमारी, मनीषा कुमारी, रघुनाथ कुमार, अभय कुमार, राजेश कुमार, रंजीत कर्ण, सन्तोष दुबे, मो. मुर्तुजा, श्रीराम झा, राम कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है