24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेनीपुर विधानसभा ने दी भाजपा को सर्वाधिक 38 हजार 303 मतों की बढ़त

लोकसभा चुनाव में राजग को बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने सर्वाधिक बढ़त दिलायी है.

दरभंगा. लोकसभा चुनाव में राजग को बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने सर्वाधिक बढ़त दिलायी है. यहां भाजपा के विजयी प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर को यहां की जनता ने जिला के छह विधानसभा में सर्वाधिक 38 हजार 303 मतों की बढ़त दिलायी. बेनीपुर विधानसभा में भाजपा को 99 हजार 796 मत मिले, वहीं राजद को 61 हजार 493 वोट प्राप्त हुए. लीड दिलाने के नजरिए से दूसरे स्थान पर बहादुरपुर विधानसभा रहा, जहां एनडीए के पक्ष में एक लाख सात हजार पांच सौ मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के ललित कुमार यादव को इस विधानसभा से 70 हजार 126 मत ही मिल सके. भाजपा उम्मीदवार को यहां 37 हजार 374 मतों की बढ़त मिली. तीसरे स्थान पर शहरी विधानसभा क्षेत्र रहा. यहां भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में एक लाख दो हजार 341 मत पड़े, जबकि राजद के उम्मीदवार को 67 हजार 130 मत ही मिल सके. अन्य विधानसभा में दोनों उम्मीदवारों को मिले मत एवं अंतर पर गौर करें तो दरभंगा ग्रामीण में विजयी उम्मीदवार को 88 हजार 549 मत जहां मिले, वहीं राजद को 64 हजार 464 वोट से ही संतोष करना पड़ा. इस विधानसभा मेंं राजग को 24 हजार 75 मत महागठबंधन से अधिक प्राप्त हुए. अलीनगर विधानसभा में भाजपा को 86 हजार 243 तो राजद को 63 हजार 894 वोट मिले. दोनों के बीच मतों का अंतर 22 हजार 349 रहा. गौड़ाबौराम विधानसभा में भी भाजपा उम्मीदवार को ही लीड मिली. यहां 81 हजार 287 मतदाताओं ने वोट दिया, जबकि राजद प्रत्याशी ललित को यहां 60 हजार 301 मत ही मिल सके. इस विधानसभा क्षेत्र में भी राजग को 20 हजार 986 मतों की बढ़त हासिल हुई. इन आंकड़ों पर अगर गौर करें तो सर्वाधिक लीड देनेवाले दो विधानसभा बेनीपुर व बहादुरपुर में जदयू के विधायक हैं, वहीं तीसरी सबसे बड़ी लीड देनेवाला शहरी विधानसभा भाजपा के कब्जे में है. वैसे दिलचस्प पहलू यह रहा कि अपने विधानसभा दरभंगा ग्रामीण से भी राजद प्रत्याशी ललित कुमार यादव बढ़त नहीं ले सके. बता दें कि यादव इस विस क्षेत्र से वर्त्तमान में भी विधायक हैं, जिन्हें राजद ने लोकसभा चुनाव में टिकट दिया था. उल्लेखनीय है कि इस चुनाव में वैलिड वोटों की संख्या 10 लाख 280 रही. इसमें भाजपा के उम्मीदवार को गोपालजी ठाकुर को पांच लाख 66 हजार 630 मत मिले, वहीं राजद के ललित कुमार यादव को तीन लाख 88 हजार 474 वोट प्राप्त हुए. भाजपा प्रत्याशी ठाकुर ने एक लाख 78 हजार 156 मतों से राजद उम्मीदवार को पराजित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें