Loading election data...

Darbhanga News: अब प्रत्येक सप्ताह विद्यालयों के प्रधान के साथ बीइओ करेगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

Darbhanga News:कार्यक्रम पदाधिकारी सह नगर बीइओ कृतिका वर्मा ने कहा है कि अब वे प्रत्येक सप्ताह नगर क्षेत्र के सभी प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक के विद्यालयों के प्रधान से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर समीक्षा बैठक करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 11:47 PM

Darbhanga News:दरभंगा. कार्यक्रम पदाधिकारी सह नगर बीइओ कृतिका वर्मा ने कहा है कि अब वे प्रत्येक सप्ताह नगर क्षेत्र के सभी प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक के विद्यालयों के प्रधान से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर समीक्षा बैठक करेगी. उन्होंने स्कूल में रुटिंग अनिवार्य बताया. कहा कि सभी कक्षा का संचालन पाठ टीका के अनुरूप होना आवश्यक है. पाठ टीका को स्पष्ट करते हुए कहा कि अगले दिन पढ़ाये जाने वाले पाठ की तैयारी एक दिन पूर्व करनी है. पाठ टीका पर प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर होना अनिवार्य है.

बच्चों को मिलेगा होमवर्क

कहा कि सभी बच्चों के पास डायरी होनी चाहिए. प्रत्येक कार्य दिवस के दिन होमवर्क दिया जाना आवश्यक है. होमवर्क की जांच लाल कलम से होनी चाहिए. उन्होंने विभागीय निर्देश के आलोक में साप्ताहिक एवं मासिक मूल्यांकन नियमित रूप से करने को कहा. वही कमजोर बच्चों के लिए मिशन दक्ष के तहत नियमित रूप से कक्षा संचालन अनिवार्य बताया. वर्ग कक्ष में जीएलएन किट का उपयोग तथा जहां आइसीटी लैब एवं स्मार्ट क्लास का संचालन किया जाता है, इससे संबंधित पंजी को अपडेट रखने के सख्त निर्देश दिये. चेतना सत्र के संचालन की अवधि का दृढ़ता पूर्वक पालन करने को कहा. इसके लिए सुबह नौ से 9.15 की अवधि बताया. बाल संसद, मीना मंच, आपदा प्रबंधन, इको क्लब आदि की गतिविधियां नियमित रूप से संचालित करने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version