Darbhanga News : कोलकाता में रेप व मर्डर मामले को लेकर जेडीए की ओर से हड़ताल मंगलवार 10वें दिन भी जारी रहा. इससे डीएमसीएच की चिकित्सा व्यवस्था बेपटरी हो गयी है. इलाज के लिये लोग इधर- उधर भटक रहे हैं. चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार का लाभ बिचौलियों को मिल रहा है. उनकी टोली अस्पताल परिसर में घूमती रहती है. जरूरतमंद मरीजों को जाल में फंसाकर दलाल निजी अस्पताल भेज रहे हैं. सभी वार्ड प्राय: खाली हो गये हैं. सर्जरी व ऑर्थो विभाग में पुराने मरीज भर्ती हैं.
Darbhanga News : विभागों में पसरा है सन्नाटा
इसके अलावा अन्य विभागों में सन्नाटा पसरा है. इएनटी व ऑर्थो विभाग में ऑपरेशन कार्य हड़ताल के कारण ठप है. सर्जरी, ऑख विभाग, एमसीएच डिपार्टमेंट में इक्का- दुक्का मरीजों का सर्जरी किया जा रहा है. मरीज व परिजनों ने कहा कि हड़ताल के कारण वरीय चिकित्सक भी खानापूरी कर रहे हैं. विभिन्न विभागों में बीते 10 दिनों में 100 से अधिक मरीजों की सर्जरी नहीं हो सकी.
जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण 12 अगस्त से ओपीडी ठप है. इस हिसाब से 10 दिनों में करीब दो लाख मरीज इलाज से वंचित रहे गये. विदित हो कि रोजाना यहां दो हजार से अधिक मरीजों का इलाज से पूर्व रजिस्ट्रेशन होता था. वर्तमान में ओपीडी भवन में सन्नाटा पसरा हुआ है. जानकारी के अनुसार शिशु विभाग में हड़ताल का असर कम है. विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार ने कर्मियों से कह रखा है कि कोई भी शिशु मरीज बिना चिकित्सा के वापस नहीं जाये. वहीं अन्य विभागों के अध्यक्ष हड़ताल के कारण शिथिलता बरत रहे हैं.
उपाधीक्षक डॉ हरेंद्र कुमार ने बताया कि जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल को देखते हुये वरीय चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी गयी है. रोस्टर के अनुसार उनको प्रतिनियुक्त किया गया है. ऐसा देखा जा रहा है कि बिचौलियों के चक्कर में मरीज डीएमसीएच से निजी अस्पताल चले जाते हैं. शिकायत मिलने पर अस्पताल प्रशासन बिचौलियों पर सख्त कार्रवाई करेगा.
Also Read : Darbhanga News : शहरी क्षेत्र से होकर बसों के परिचालन पर लगी रोक