एसएसपी कार्यालय पहंचा पिता, तब बेटे के शव का हुआ पोस्टमार्टम

एसएसपी के आदेश के आलोक में जाले थाना की पुलिस पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 11:45 PM

कुशेश्वरस्थान. बरना निवासी विकास राय की ससुराल में संदिग्ध मौत मामले की जांच व शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग को लेकर उसके परिजन शव लेकर मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंच गये. पिता विपिन राय ने एसएसपी जगुन्नाथ रेड्डी जला रेड्डी से मिलकर ससुराल वालों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगायी. एसएसपी ने जाले थाने की पुलिस को सूचना दी. एसएसपी के आदेश के आलोक में जाले थाना की पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच ले गयी. पोस्टमार्टम होने के बाद देर शाम जाले पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया. विकास राय 31 मार्च को बाइक से पत्नी मनीषा देवी के साथ ससुराल जाले थाने के रेवढ़ा गांव गया था. सोमवार को सुबह उसे बेहोशी की हालत में पत्नी डीएमसीएच ले गयी, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पत्नी की सूचना पर गांव बरना से परिजन दरभंगा पहुंचे. मामले की जानकारी बेंता थाना को दी, लेकिन बेंता थाना पुलिस ने घटना जाले थाना क्षेत्र की होने की बात कह कोई कार्रवाई नहीं की. इसपर आक्रोशित परिजन शव लेकर बरना चले आये. घटना की सूचना दिल्ली में रह रहे उसके पिता विपिन राय को दी गयी. विपिन राय मंगलवार को सुबह दिल्ली से गांव पहुंचे. पुत्र का शव लेकर एसएसपी के पास चले गये. न्याय की गुहार लगायी.

Next Article

Exit mobile version