Loading election data...

इंजीनियरिंग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बीइयू प्रतिबद्ध : वर्मा

दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने बुधवार को स्थापना दिवस मनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 11:35 PM
an image

सदर. दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने बुधवार को स्थापना दिवस मनाया. मौके पर बिहार इंजीनियरिंग विवि पटना के प्रो. एसके वर्मा ने डीसीइ की प्रगति की सराहना की. राज्य में इंजीनियरिंग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बीइयू की प्रतिबद्धता दोहरायी. उन्होंने नो-डिले पॉलिसी पर जोर दिया. वहीं, नाइलिट पटना के कार्यकारी निदेशक प्रो. नितिन कुमार पुरी ने डीसीइ के छात्रों के लिए कौशल वृद्धि कार्यक्रम व प्रौद्योगिकी संचालित पहलों की घोषणा की. इस अवसर पर नाइलिट पटना और डीसीइ दरभंगा के बीच रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किया गया. आइआइटी मद्रास के पूर्व शिक्षक प्रो. डॉ श्रीश चौधरी ने भविष्य के लिए इंजीनियरों को तैयार करने में समग्र शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. आनंदी फाउंडेशन के अध्यक्ष व दिल्ली विवि के प्रो. प्रदीपकांत चौधरी ने शैक्षणिक विकास में नवाचार व शोध की भूमिका पर बल दिया. कार्यक्रम में एमआइटी मुजफ्फरपुर के प्राचार्य डॉ एमके झा, समस्तीपुर के राजू एम तुगनायक, स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर वाराणसी के जितेंद्र कुमार सोनकर, लायंस क्लब दरभंगा के सचिव अमरनाथ सिंह, वीएन ऑर्गेनिक सीओ निशा निरंजन, सीइओ वीएन ऑर्गेनाइजेशन आदि शामिल हुए. वहीं मौके पर डीसीइ के प्राचार्य प्रो. संदीप तिवारी ने पिछले वर्ष की उपलब्धियों को रेखांकित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version