26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: बहन के घर गये भाई की छत से गिरने से मौत

थाना क्षेत्र के नीमा निवासी भरोसी यादव की मौत बहन के यहां निर्मली मेन बाजार में छत पर गिरने के कारण हो गयी.

घनश्याममपुर. थाना क्षेत्र के नीमा निवासी भरोसी यादव की मौत बहन के यहां निर्मली मेन बाजार में छत पर गिरने के कारण हो गयी. यह खबर मिलते ही नीमा में परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मालूम हो कि 27 वर्षीय भरोसी यादव किरतपुर प्रमुख रंजीत यादव का दामाद थे. बताया जाता है कि भरोसी गत 27 अगस्त को अपनी बहन अनु कुमारी से मिलने निर्मली मेन बाजार गया था. वहां बहन किराये के मकान में रह रही थी. भरोसी की माता भी उस समय वहीं पर थी. इसी दौरान नाश्ता के बाद वह बहन के छत पर कुर्सी पर बैठकर मोबाइल चला रहा था. इसी क्रम में एकाएक कुसी पीछे गिर गया. इसमें भरोसी के सिर के पीछे की भाग में गंभीर चोटें आयी. आनन-फानन में परिजन ने उसे निर्मली अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. रविवार को भरोसी का शव गांव नीमा पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. पत्नी कंचन कुमारी व तीन वर्षीया पुत्री मेघा कुमारी का रो-रोकर बुरा है. मुखाग्नि तीन वर्षीया पुत्री मेघा कुमारी ने दी. मृतक तीन बहन व भाई में अकेला था. इस घटना से गांव सहित प्रखंड में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें