Darbhanga News: भगत सिंह क्रिकेट क्लब ने यंग मेंस क्रिकेट क्लब को छह विकेट से हराया
Darbhanga News:गुरुवार को भगत सिंह क्रिकेट क्लब ने यंग मेंस क्रिकेट क्लब को छह विकेट से हरा दिया.
Darbhanga News: दरभंगा. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित लीग में गुरुवार को भगत सिंह क्रिकेट क्लब ने यंग मेंस क्रिकेट क्लब को छह विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर भगत सिंह क्लब के कप्तान ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग मेंस की टीम 22 ओवर में 103 रनों पर सिमट गयी. आदर्श ने सर्वाधिक 26 रन बनाए. ओपनर बल्लेबाज प्रतीक ने 11 व श्याम ने 14 रनों की पारी खेली. कर्णेश ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया. भारत व पंकज को दो-दो सफलता हाथ लगी. भास्कर व रंजन को एक-एक विकेट मिला. निर्धारित लक्ष्य को भगत सिंह क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने आसानी से चार विकेट खोकर पूरा कर लिया. कर्णेश ने ताबड़तोड़ 35 रन बनाए. ओपनर बल्लेबाज राहुल ने 26 रनों की आकर्षक पारी खेली. यंग मेंस की ओर से फैजल ने दो विकेट चटकाए. अभिजीत को एक विकेट मिला. बालिंग व बैटिंग में शानदार प्रदर्शन करने वाले कर्णेश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. जिला क्रिकेट संघ के सचिव पवन कुमार सिंह ने बताया कि 27 दिसम्बर से एक जनवरी तक होने वाले मैच को रद्द कर दिया गया है. दो जनवरी से निर्धारित टाइ-शीट के अनुसार मैच खेले जायेंगे. सेमीफाइनल से पूर्व 27 दिसम्बर से एक जनवरी तक का स्थगित मैच होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है