22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हंटा पटोरी में जयंती पर भगवान नरसिंह की हुई विशेष पूजा-अर्चना

कोल्हंटा पटोरी गांव स्थित नरसिंह मंदिर में भगवान नरसिंह एवं मां लक्ष्मी की प्रतिमा की विशेष पूजा अर्चना की गयी

हनुमाननगर. भगवान नरसिंह जयंती पर बुधवार को कोल्हंटा पटोरी गांव स्थित नरसिंह मंदिर में भगवान नरसिंह एवं मां लक्ष्मी की प्रतिमा की विशेष पूजा अर्चना की गयी. विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना के साथ सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. मंदिर के संरक्षक वीरेंद्र नारायण चौधरी, चितरंजन चौधरी, राम शंकर चौधरी आदि की उपस्थिति में पुजारी संतोष पाठक ने अनुष्ठान पूर्वक अवतरण दिवस की विशेष पूजा की. सुंदरकांड पाठ के बाद हवन तथा आरती की गई. आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वालों में राम किंकर चौधरी, रामकिशोर चौधरी, विजय चौधरी खुशी, रवि कुमार, मुनीश चौधरी गुड्डू आदि की प्रमुख भूमिका रही. विदित हो कि जन सहयोग से पटोरी काली मंदिर परिसर में साल 2019 में भव्य मंदिर निर्माण कर नरसिंह भगवान और मां लक्ष्मी की प्रतिमा की अचल प्रतिष्ठा की गई थी. आज नरसिंह जयंती के साथ ही प्रतिमा स्थापना की पांचवीं वर्षगांठ भी थी. बताया जाता है कि गांव के आदि पुरूष नरसिंह भगवान की मूर्ति साथ लेकर पटोरी में वास डाले थे. सैंकड़ों साल से गांव में नरसिंह देव की पूजा की परंपरा है. इस मंदिर से पहले नरसिंह भगवान की धातु की मूर्ति की पूजा अमर दास द्वारा कोल्हंटा पोखर के किनारे कुटिया बनाकर 1925- 30 से शुरु की गयी थी. इस परंपरा का निर्वहन उनके बाद ग्रामीण जगदेव पाठक करने लगे. उनके बाद उस जगह को ठाकुरबारी घोषित कर बृजनंदन पाठक पुजारी बनें. उनकी मृत्यु के बाद संतोष पाठक पुजारी का उत्तरदायित्व निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें