Darbhanga News: शारदीय नवरात्र : बेलन्योति आज, बेलतोड़ी के साथ कल खुलेगा भगवती का पट
Darbhanga News:शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा की आराधना में जुटे श्रद्धालुओं का उत्साह माता के दर्शन के लिए परवान चढ़ गया है. बेसब्री से भक्तगण भगवती का पट खुलने की राह देख रहे हैं.
Darbhanga News: दरभंगा. शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा की आराधना में जुटे श्रद्धालुओं का उत्साह माता के दर्शन के लिए परवान चढ़ गया है. बेसब्री से भक्तगण भगवती का पट खुलने की राह देख रहे हैं. हालांकि माता का पट खुलने में अब महज चंद घंटे ही शेष रह गये हैं. तिथियों के हेरफेर की वजह से इस वर्ष एक दिन विलंब से माता का पट भक्तों के दर्शनार्थ खुलेगा. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भगवती के छठे स्वरूप कात्यायनी की पूजा-अर्चना की गयी. भगवती के चरण में स्थापित मंगल घट के साथ आवाहित देवी-देवताओं का विधिवत षोड्शेापचार विधि से पूजन किया गया. तत्पश्चात देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना विधि-विधानपूर्वक की गयी. दुर्गा सप्तशती का पाठ छठे दिन भी जारी रहा. बता दे ंकि बुधवार की शाम बेलन्योति की परंपरा का निर्वाह किया जायेगा. इसके अगले दिन गुरुवार को बेलतोड़ी के पश्चात माता का पट भक्तों के लिए खुल जायेगा.
कलश शोभा यात्रा निकालने की तैयारी
बेलन्योति के अवसर पर विभिन्न सार्वजनिक पूजा समितियों की ओर से कलश शोभा यात्रा निकालने की तैयारी है. बालूघाट, लहेरियासराय गायत्री मंदिर समेत दर्जनों स्थलों से कन्याएं सिर पर मंगल घट लेकर निकलेगी. आचार्य के नेतृत्व में यजमान माता की डोली लेकर निर्धारित बेल के वृक्ष के नीचे पहुंचेंगे. वहां विधिवत पूजन किया जायेगा. चिन्हित कर बेल को निमंत्रण दिया जायेगा. अगले दिन सुबह निर्धारित मुहूर्त में पूजा-अर्चना के साथ उस चिह्नित बेल को तोड़ा जायेगा. भगवती की प्रतिमा के चक्षुदान संग मातारानी का पट खोल दिया जायेगा. इसे लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह है.ज्ञातव्य हो कि गुरुवार की रात्रि महाअष्टमी की निशा पूजा की जायेगी, जबकि महाअष्टमी के साथ महानवमी का व्रत शुक्रवार को श्रद्धालु रखेंगे. शनिवार को जयंती धारण के साथ शक्ति उपासना का यह महाअनुष्ठान संपन्न होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है