21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भंडारिसम डाका कांड का उद्भेदन, चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नीगाछी थाना क्षेत्र के भंडारिसम गांव में पिछले 18 जुलाई की रात हुई भीषण डकैती कांड का मनीगाछी पुलिस ने एसडीपीओ आशुतोष कुमार के नेतृत्व में उद्भेदन किया है

बेनीपुर/मनीगाछी. मनीगाछी थाना क्षेत्र के भंडारिसम गांव में पिछले 18 जुलाई की रात हुई भीषण डकैती कांड का मनीगाछी पुलिस ने एसडीपीओ आशुतोष कुमार के नेतृत्व में उद्भेदन किया है. पुलिस ने इस वारदात में गृहस्वामी का मोबाइल बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया है. रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि पिछले 18 जुलाई की रात भंडारिसम निवासी कमलेश झा के घर डकैती हुई थी. घर में सो रही कमलेश झा की पत्नी ने इसका विरोध भी किया था. घटना को लेकर 19 जुलाई को मनीगाछी थाना में कांड संख्या 309 दर्ज कराया गया था. केस दर्ज होते ही पुलिस अनुसंधान में जुट गयी. तकनीकी अनुसंधान व संदेह के आधार पर इसमें संलिप्त थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी पुकार कुमार सहनी को हिरासत में ले लिया. पुलिसिया पूछताछ में उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उसकी निशानदेही पर गृहस्वामी का मोबाइल सकरी रेलवे लाइन दहौड़ा टेंपो स्टैंड के निकट स्थित गड्ढानुमा नाला की झाड़ी से बरामद किया. साथ ही उसीके बयान पर आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया. इसमें मनीगाछी थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी पुकार सहनी, रमणजी कुमार महतो, रितेश कुमार, मकरंदा निवासी रोहित कुमार झा शामिल हैं. इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में इन लोगों ने इस घटना में अन्य दो लोगों के भी शामिल होने की बात बतायी है. इसमें एक का नाम डॉन व दूसरा रुस्तम है, जो फिलहाल सकरी थाना के किसी कांड में गिरफ्तार होकर मधुबनी जेल में बंद है. इन दोनों ने भी घटना के दिन घर में घुसकर डकैती को अंजाम दिया था. एसडीपीओ ने बताया कि इन दोनों को भी रिमांड पर लिया जायेगा. दोनों टीम के सरगना बताये जा रहे हैं. उद्भेदन टीम में टेक्निकल सेल के पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार, मनीगाछी के थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, महिला सिपाही अनु कुमारी, चौकीदार ललन कुमार यादव, अजय कुमार पासवान व हरिनंदन यादव शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें