श्रावणी मेले की सोमवारी पर जुटनेवाली भीड़ को नियंत्रित करने की मुकम्मल तैयारी
सावन की पहली सोमवारी को शिवनगरी में जुटने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने शनिवार को मंदिर का जायजा लिया.
कुशेश्वरस्थान पूर्वी. सावन की पहली सोमवारी को शिवनगरी में जुटने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने शनिवार को मंदिर का जायजा लिया. इस दौरान थानाध्यक्ष व न्यास के कर्मी को आवश्यक निर्देश दिया. एसडीपीओ ने श्रावणी मेले की तैयारी का भी जायजा लिया. उन्होंने गजेंद्र नारायण सिंह धर्मशाला में श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए बनाए गए घुमावदार बैरिकेडिंग को देखा. वहीं मंदिर परिसर से गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश करने से लेकर कुशेश्वरनाथ महादेव को जलाभिषेक करने सहित अन्य देवी-देवताओं के दर्शन-पूजन की तैयारी की जानकारी ली. न्यास समिति के पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर न्यास समिति के उपाध्यक्ष बाबूकांत झा, सचिव विमल चंद्र खां, थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह सहित समिति के कई अन्य सदस्य उपस्थित थे. शिवनगरी में बड़े वाहन के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. इसके लिए आठ जगहों पर बेरिकेडिंग की गयी है. बेरि चौक, सतीघाट, पारों, असमा, काली मंदिर के पास, थाना के बगल में, हजारी चौक, धबोलिया पुल तथा धबोलिया स्कूल के पास बेरिकेड किया जाएगा. दरभंगा की ओर से आने वाले बड़े वाहन के लिए सतीघाट हाइ स्कूल प्रांगण में पार्किंग की व्यस्था रहेगी. वहीं तीन पहिया वाहन के लिए पारो चौक तथा दो पहिया के लिए असमा चौक के पास पार्किंग स्थल बनाया गया है. इधर खगड़िया की तरफ से आने वाले बड़े वाहन के लिए मध्य विद्यालय धबोलिया के प्रांगण में तथा छोटे वाहन के लिए धबोलिया पुल से सौ मीटर पूरब पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. बता दें कि सावन माह सोमवार से शुरू हो रहा है. रविवार को पूर्णिमा तथा सोमवार को सावन की पहली सोमवारी है. इस वर्ष सावन में पांच सोमवारी है. इसे लेकर शिवनगरी में तैयारी पूरी कर ली गयी है. शिवनगरी में अलग-अलग जगहों पर तोरण द्वार बनाये जा रहे हैं. शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों की साफ-सफाई कर सजाने का काम शुरू हो गया है. सावन मास में यहां लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक करने आते हैं. यहां मिथिला के अलावा पड़ोसी देश नेपाल से भी बड़ी संख्या में शिव भक्तों का आगमन होता है. स्थानीय न्यास समिति व आसपास के शिव भक्त उत्साहपूर्वक तैयारी में जुटे हैं. मंदिर के गर्भगृह में एसी तथा मंदिर परिसर के मेन गेट पर शीतल पेयजल की व्यवस्था रहेगी. चिन्हित जगहों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी के लिए तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है