भीका शाह सैलानी के दरगाह पर उर्स आज से

भीका शाह सैलानी रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर कल गुरुवार 20 जून से 375वां उर्स शुरू होगा

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 11:18 PM

दरभंगा. मिश्रटोला, दिग्घी पश्चिम स्थित सूफी संत हजरत मखदूम भीका शाह सैलानी रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर कल गुरुवार 20 जून से 375वां उर्स शुरू होगा. उर्स में मिथिलांचल के अलावा पड़ोसी देश नेपाल के श्रद्धालु भाग लेते हैं. मजार पर चादर चढाने के साथ मन्नत मांगते हैं. भीका शाह सैलानी बाबा के नाम से प्रसिद्ध सूफी संत की मजार पर 24 जुलाई तक उर्स होगा. यह उर्स हर साल इस्लामी महीना ईद उल अजहा की 13 से 17 तारीख तक आयोजित होता है, जो इस साल 20 से 24 जून तक है. दरगाह के खादिम शाह मोहम्मद शमीम के मुताबिक 24 जून को खादिम-ए-दरगाह की ओर से मजार पर चादरपोशी, कव्वाली, सामूहिक दुआ के साथ उर्स का समापन होगा. उर्स की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए खादिम अब्दुल सुब्हान शाह, शब्बीर अहमद शाह, एहसान शाह आदि जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version