अम्माडीह में भीषण अगलगी में17 घर राख
सिनुआरा पंचायत के अम्माडीह गांव में आग लगने से 17 लोगों के घर जलकर राख हो गये. इस घटना में लाखों की संपत्ति खाक हो जाने का अनुमान है.
हनुमाननगर. सिनुआरा पंचायत के अम्माडीह गांव में आग लगने से 17 लोगों के घर जलकर राख हो गये. इस घटना में लाखों की संपत्ति खाक हो जाने का अनुमान है. शनिवार सुबह लगभग आठ बजे ट्रांसफार्मर में लगी अर्थिंग के तार से निकली चिंगारी से लगी आग के भयावह रूप को देख आग पर काबू पाने के साथ पूरे गांव को इस अग्निकांड से बचाने के लिए आसपास के करीब एक दर्जन लोगों के घर उजाड़ दिये गये. ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया. अंचल को दी गयी सूची के अनुसार दूनी लाल सहनी, सुमित सहनी, रामबालक सहनी, रामानंद सहनी, सुट्टा सहनी, पच्चू सहनी, उजीर सहनी, भुल्ला सहनी, उदय सहनी, दिलखुश सहनी, दिलीप सहनी व विश्वास सहनी का घर जल गया. लोग बेघर हो गये. घटना की सूचना पर सीओ प्रणय प्रखर ने राजस्व कर्मचारी से पीड़ित परिवार की सूची एवं क्षति का आकलन करते हुए तत्काल पॉलीथिन उपलब्ध कराया. कहा कि सभी पीड़ित परिवार के बैंक खाते में सरकारी आपदा राहत कोष से मिलनेवाली राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है