11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News : विकास की अंधी दौड़ में भू-संपदाओं को नष्ट करना खतरनाक: राजीव रौशन

Darbhanga News : परियोजना बालिका उच्च विद्यालय डरहार में कार्यक्रम की शुरुआत डीएम राजीव रौशन, डीडीसी चित्रगुप्त कुमार व प्रमुख रुबी राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की.

Darbhanga News : बहादुरपुर. प्रखंड के डरहार गांव में गुरुवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत परियोजना बालिका उच्च विद्यालय डरहार में कार्यक्रम की शुरुआत डीएम राजीव रौशन, डीडीसी चित्रगुप्त कुमार व प्रमुख रुबी राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की. प्रमुख की अध्यक्षता व उमेश चौधरी के संचालन में डीएम ने कहा कि आज हम काफी विकसित हो गये हैं, लेकिन हम अपनी सभ्यता को खोते जा रहे हैं. विकास की अंधी दौड़ में प्रकृति व भू-संपदाओं को नष्ट कर रहे हैं. इस कारण अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

Darbhanga News : अपने मां के नाम से एक पेड़ लगायें, जिससे पृथ्वी हरी-भरी रह सके

अभी भी सचेत नहीं हुए तो आनेवाले दिनों में हमारी नयी पीढ़ियों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ेगा. डीएम ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह पूरा विश्व कोरोना काल में सभी संसाधन रहते हुए भी लाचार हो गया था, उसी तरह हम प्रकृति का दोहन ऐसे ही करते रहे, तो पुनः किसी नई मुसीबत का सामना करना पड़ेगा.

डीएम ने जलवायु परिवर्तन के कारण पेयजल संकट की समस्या उत्पन्न होने व कम बारिश होने की बात कही. कहा कि हम सभी संकल्प लें कि अपने जीवनकाल में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगायेंगे, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को कोई समस्या न हो. वहीं डीडीसी चित्रगुप्त कुमार ने कहा कि इस योजना की शुरुआत पीएम ने की है. इसका उद्देश्य हर व्यक्ति कम से कम अपने मां के नाम से एक पेड़ लगायें, जिससे हमारी पृथ्वी हरी-भरी रह सके है.

इस कार्यक्रम के तहत हर गांव में पेड़ लगाए जायेंगे. कार्यक्रम को प्रमुख, उपप्रमुख मनोज कुमार सिंह, मुखिया पूजा चौधरी ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. वहीं विद्यालय के शिक्षकों व छात्राओं ने डीपीओ मनरेगा को विद्यालय परिसर में मनरेगा मद से पेवर ब्लॉक व विद्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण कार्य कराने की मांग की.

मौके पर मनरेगा के कार्यपालक अभियंता सुरेश सिंह, सहायक अभियंता राज मोहन चौधरी, डीपीओ अमना जोहरा, पीओ प्रांजल गुप्ता, लेखापाल संदीप कुमार, कनीय अभियंता मो.आरिफ, पीटीए अंजुम अफरोज, संजीव कुमार, पीआरएस मो. अब्दुल, धैर्य मोहन कुमार आदि मौजूद थे.

Also Read : Darbhanga News : काम पर लौटे जूनियर चिकित्सक, सामान्य हुई डीएमसीएच की चिकित्सा व्यवस्था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें