19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: बिहार के दूसरे एम्स की आज आधारशिला रखेंगे प्रधामंत्री मोदी

Darbhanga News:बिहार के दूसरे एम्स का 13 नवंबर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधारशिला रखेंगे. शिलान्यास में पीएम के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल रहेंगे.

Darbhanga News: दरभंगा. बिहार के दूसरे एम्स का 13 नवंबर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधारशिला रखेंगे. शिलान्यास में पीएम के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल रहेंगे. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर सहित केंद्र व प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों के अलावा सांसद, विधायक, विधान पार्षद आदि भी इसमें हिस्सा लेंगे. प्रशासनिक स्तर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. एसपीजी ने आयोजन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को अपने हाथों में ले लिया है. उल्लेखनीय है कि दरभंगा एम्स के निर्माण के लिए शिलान्यास पीएम के हाथों हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी इस निमित्त बुधवार की सुबह 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से शोभन स्थित एम्स निर्माण स्थल पर लैंड करेंगे. इसके बाद विधानपूर्वक पूजन के साथ भूमि पूजन किया जायेगा. इसके बाद 10.40 बजे पीएम सभा स्थल पर पहुंचेंगे, जहां जनसभा को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हवाई मार्ग से ही दरभंगा पहुंचेंगे. इसके लिए विशाल पंडाल बनाया गया है. आमजन के लिए इसमें हजारों कुर्सियां लगायी गयी है. पेयजल, सड़क, वाहन पार्किंग समेत अन्य बुनियादी प्रबंध कर लिए गये हैं. उल्लेखनीय है कि 1264 करोड़ की लागत से दरभंगा एम्स निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी थी. इसके लिए शोभन में स्थल चयनित किया गया. 188 एकड़ में 750 बेड वाले अत्याधुनिक सुविधा संपन्न इस एम्स का निर्माण एचएससीसी कंपनी को करना है. इसे 36 महीने में अस्पताल तैयार करने के लिए कहा गया है. गत चार नवंबर को इसकी तिथि विधिवत घोषित किये जाने के साथ ही प्रशासन के साथ एनडीए तैयारी में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें