14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: एक माह बाद दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों के बढ़े उड़ान, दिल्ली रूट पर अब दो जोड़ी फ्लाइट

Bihar: दरभंगा एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन धीरे धीरे सामान्य हो रहा है. दो उड़ानें बढ़ी हैं, लेकिन अभी भी कोलकाता और अयोध्या जैसी रूटों पर विमान सेवा स्थगित है.

Bihar: दरभंगा. करीब एक माह बाद दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों की संख्या बढ़ा दी गयी है. विगत दो दिनों से छह के बजाय 10 फ्लाइटों का आवागमन हो रहा है. इसका असर यात्रियों की संख्या पर पड़ा है. पहले की अपेक्षा पैसेंजरों की संख्या में डेढ़ गुना इजाफा हुआ है. संख्या 1000 से बढ़कर 1500 के पार हो गयी है. एक अप्रैल को 10 विमानों में 1526 पैसेंजरों ने यात्रा की थी. इसके पूर्व 25 फरवरी को इतने ही जहाजों से 1502 लोग उड़ान भरे थे. बीच के समय में उड़ानों की संख्या में कमी के साथ यात्रियों की संख्या घटती गयी. यहां तक कि यात्रियों की संख्या 1000 से नीचे उतर गयी.

85 फीसदी से अधिक सीट की होती बुकिंग

दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा करने वालों की संख्या प्रारंभ से ही अच्छी-खासी रही है. जानकारी के अनुसार औसतन हर विमान में 85 प्रतिशत से अधिक की बुकिंग होती है. जबकि त्योहार के दिनों में संख्या बढ़ जाती है. 19 मार्च के बाद से यात्रियों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी नजर आ रही है. दरभंगा एयरपोर्ट से फ्लाइटों की संख्या में बढ़ोतरी होने से यात्रियों को सहुलियत हो रही है. खासकर दिल्ली आने- जाने वाले पैसेंजरों को बेहतर विकल्प मिल रहा है.

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर सर्विस

दरभंगा एयरपोर्ट से फिलहाल दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर सर्विस दी जा रही है. दिल्ली रूट पर दो जोड़ी के अलावा अन्य मार्ग पर एक जोड़ी फ्लाइट की सेवा है. बेंगलुरू व अयोध्या रूट पर विमान सेवा ठप है.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

25 फरवरी से यात्री व विमानों की संख्या

दिनांक- फ्लाइटों की संख्या- विमानों की संख्या
25 फरवरी- 10- 1502
26 फरवरी- 08- 1439
27 फरवरी- 10- 1472
28 फरवरी- 08- 1430
29 फरवरी- 08- 1382
01 मार्च- 08- 1382
02 मार्च- 08- 1433
03 मार्च- 08- 1439
04 मार्च- 08- 1400
05 मार्च- 08- 1368
06 मार्च- 08- 1431
07 मार्च- 08- 1380
08 मार्च- 08- 1388
09 मार्च- 08- 1420
10 मार्च- 08- 1429
11 मार्च- 08- 1426
12 मार्च- 06- 1046
13 मार्च- 08- 1424
14 मार्च- 08- 1422
15 मार्च- 06- 1052
16 मार्च- 06- 1074
17 मार्च- 08- 1455
18 मार्च- 08- 1386
19 मार्च- 08- 1307
20 मार्च- 08- 1281
21 मार्च- 06- 917
22 मार्च- 06- 991
23 मार्च- 08- 1325
24 मार्च- 08- 1392
25 मार्च- 08- 1132
26 मार्च- 06- 987
27 मार्च- 06- 986
28 मार्च- 06- 1020
29 मार्च- 06- 1063
30 मार्च- 06- 1073
31 मार्च- 10- 1557
01 अप्रैल- 10- 1526

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें