Darbhanga News: दरभंगा. बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा एक से 17 फरवरी तक आयोजित किये जायेंगे. वहीं मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित किया जायेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पूरे वर्ष आयोजित होने वाले विभिन्न परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है. संभावित समय तालिका की जानकारी दी है.
इंटर के मुख्य विषयों की इस तरह होगी परीक्षा
इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन एक फरवरी को दोनों पालियों में बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स, फिलासफी की परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसी प्रकार चार फरवरी को गणित एवं पॉलिटिकल साइंस, पांच फरवरी को फिजिक्स एवं ज्योग्राफी, छह फरवरी को इंग्लिश एवं हिंदी, सात फरवरी को केमिस्ट्री एवं इंग्लिश, आठ फरवरी को हिंदी एवं हिस्ट्री तथा एग्रीकल्चर, 10 फरवरी को भाषा विषय में अनिवार्य विषयों तथा साइकोलॉजी एवं एंटरप्रेन्योरशिप विषय की परीक्षा होगी. वही 11 फरवरी को म्यूजिक एवं होम साइंस, 13 फरवरी को सोशियोलॉजी, अकाउंटेंसी एवं मैनेजमेंट तथा 15 फरवरी को भाषा अंतर्गत अतिरिक्त विषय समूह एवं कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन तथा वोकेशनल के विभिन्न विषयों की परीक्षा होगी. कैलेंडर के अनुसार मार्च महीने में परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे, जबकि अप्रैल महीने में कंपार्टमेंटल एवं विशेष परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. कंपार्टमेंटल एवं विशेष परीक्षा का परिणाम मई महीने में जारी किया जायेगा. जबकि जुलाई में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन सूचीकरण आवेदन बढ़ाया जायेगा.इस प्रकार होगी माध्यमिक परीक्षा से संबंधित गतिविधियां
बिहार बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी तक दो पालियों में होगा. पहले दिन 17 फरवरी को मातृभाषा, 18 फरवरी को गणित, 19 फरवरी को द्वितीय भारतीय भाषा, 20 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 21 फरवरी को विज्ञान, 22 फरवरी को अंग्रेजी, 24 फरवरी को शिक्षक विषय एवं 25 फरवरी को व्यावसायिक ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि मार्च अप्रैल में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 का परीक्षा फल प्रकाशन किया जायेगा. माध्यमिक विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जायेंगे. वही वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2027 में होने वाले नौवीं कक्षा के नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के छात्रों का पंजीयन एवं अनुमति आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जायेंगे. जबकि अप्रैल मई महीने में माध्यमिक विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित किया जाएगा, जबकि जून में परीक्षा परिणाम जारी किये जायेंगे.बोर्ड की अन्य परीक्षाओं का आयोजन का कैलेंडर
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा विविध परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. कैलेंडर के मुताबिक जनवरी महीने में औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय परीक्षा, डीपीएड कोर्स 2023 -25 मे नामांकित ऑनलाइन पंजीयन आवेदन, डीएलएड फेस टू फेस कोर्स के लिए 2024- 26 में नामांकित प्रशिक्षुओं का ऑनलाइन पंजीयन लिया जायेगा. फरवरी महीने में सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का परीक्षा फल प्रकाशन, डीएलएड संस्थानों में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित किए जाएंगे. मार्च महीने में डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 में सम्मिलित अभ्यर्थियों से उत्तर कुंजी पर आपत्ति प्राप्त किया जाएगा. अप्रैल महीने में डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का परीक्षा फल प्रकाशन किया जायेगा. डीएलएड में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. मई जून महीने में डीएलएड फेस टू फेस 2024 -26 के प्रथम वर्ष का परीक्षा एवं सत्र 23 25 के द्वितीय सत्र के परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जुलाई में औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा विषय के परीक्षा फल का प्रकाशन, सितंबर महीने में डीपीएड परीक्षा फल प्रकाशन, अक्टूबर में सिमुलतला आवासीय प्रवेश परीक्षा से संबंधित गतिविधि, नवंबर एवं दिसंबर में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के परीक्षा फल का प्रकाशन एवं अन्य गतिविधियां आयोजित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है