Bihar Boat Accident: दरभंगा में कोसी नदी की तेजधारा में पलटी नाव, कई लापता
Bihar Boat Accident: इस हादसे में कई लोगों की डूबने की खबर सामने आ रही है. फिलहाल राहत और बचाव के कार्य चल रहे हैं. नाव डूबने की सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंच गए है.
Bihar Boat Accident: दरभंगा. बिहार के दरभंगा में एक बड़ा नाव हादसा हुआ है. जिले के कुशेश्वरस्थान के पास कोसी नदी में अचानक एक नाव पलट गई. इस हादसे में कई लोगों की डूबने की खबर सामने आ रही है. फिलहाल राहत और बचाव के कार्य चल रहे हैं. नाव डूबने की सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंच गए है. साथ ही डूबे लोगों की तलाश की जा रही है. अब तक किसी को बचा लेने की सूचना नहीं है. मौके पर बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु, तिलकेश्वर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य मे जुट गए है.
नाव पर 8 से 10 लोग सवार थे
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कुशेश्वरस्थान स्थित पूर्वी प्रखंड के गोलमा डीह से गोलमा घाट जाने के दौरान कोसी नदी के उपधारा में एक नाव पलट गई है. स्थानीय लोगों का दावा है कि नाव पर 8 से 10 लोग सवार थे. इसके साथ ही दो बाइक भी नाव पर रखी गई थी. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है. अब तक स्थानीय गोताखोर की मदद से बाइक को निकाला गया, लेकिन अन्य लोग अभी भी लापता है. लापता लोगों में गोलमा निवासी बिंदेश्वरी राय के 23 वर्षीय पुत्र राजा कुमार की शामिल है.
पटना में भी पलटी थी नाव
अभी कुछ दिन पहले ही पटना में 17 लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलट गई थी. इस घटना में एक ही परिवार के 17 लोग डूब गए थे. जिसमें से एसडीआएफ की टीम ने 13 लोगों को बचा लिया था, वहीं 4 लोग लापता हो गए थे. एसडीआरएफ की टीम ने दो दिनों तक लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया था. सभी नालंदा से शव का अंतिम संस्कार करने आए थे. अंतिम संस्कार के बाद स्नान के लिए नाव से गंगा के दूसरे छोर पर जाने के दौरान यह हादसा हुआ. डूबने वालों में एनएचएआई के पूर्व क्षेत्रीय अधिकारी अवधेश कुमार और उनके पुत्र समेत पांच लोग शामिल बताए जा रहे थे.