दरभंगा के दर्जन भर वार्ड पानी में डूबे, जानें किन मोहल्लों में घुसा पानी

बाढ़ का ताडंव जारी है. चारों दिशाओं से शहर में पानी प्रवेश कर रहा है. नित्य नया इलाका जलमग्न हो रहा है. वार्ड एक, दो, तीन, छह, आठ, नौ, 23 व 30 के बाद अब वार्ड 13, 14, 20, 21 तथा शहर से सटे छपकी में पानी तेजी से फैलने लगा है. पानी में लगातार वृद्धि जारी रहने से लोग दहशत में है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2020 9:45 AM

दरभंगा : बाढ़ का ताडंव जारी है. चारों दिशाओं से शहर में पानी प्रवेश कर रहा है. नित्य नया इलाका जलमग्न हो रहा है. वार्ड एक, दो, तीन, छह, आठ, नौ, 23 व 30 के बाद अब वार्ड 13, 14, 20, 21 तथा शहर से सटे छपकी में पानी तेजी से फैलने लगा है. पानी में लगातार वृद्धि जारी रहने से लोग दहशत में है. बागमती नदी के पानी से पश्चिम भाग स्थित मोहल्ला जलमग्न नजर आ रहा है. पूर्वी दिशा में भी कहर बरपाना शुरु कर दिया है.

अब रिहायशी इलाकों में फैलने लगा बाढ़ का पानी

बागमती नदी के पश्चिमी भाग के बाद अब पूर्वी भाग में रिहायसी इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है. हजारनाथ घाट पर मिट्टी के बोरी से बंद किये गये मुहाने से रिसाव लगातार जारी है. नाला के रास्ते किसी भी समय बाजार क्षेत्र में पानी प्रवेश कर सकता है. वार्ड 20 व 21 में किलाघाट स्थित स्लूइस गेट से नाला के रास्ते सेनापत मोहल्ला को डूबो दिया है. अंबेडकर कॉलनों के घरों में पानी प्रवेश कर गया है. दर्जनों लोग आस-पास के सुरक्षित स्थानों पर शरण लेना शुरु कर दिया है. भगवानदास मोहल्ला भी डूब गया है. नाला के रास्ते जेठियाही, मिरशीकार टोला में भी पानी घुसने के कगार पर है. नोनियापट्टी होते निगम कार्यालय के पीछे तक पानी पहुंच गया है. तेज रफ्तार से पानी का बहाव जारी रहने से निगम कार्यालय पर भी संकट गहराने लगा है. कटहलबाड़ी दुर्गा मंदिर निकट मुख्य रोड पर पानी चढ़ गया है. रेलवे कॉलनी में पानी प्रवेश कर गया है. छपकी में भी तेजी से पानी फैल रहा है. चुनाभट्टी मोहल्ला के कई सड़क पानी में डूब गया है. घरो में पानी प्रवेश कर गया है.

इन मोहल्लों का हाल बेहाल

कटहलबाड़ी, चुनाभट्टी, छपकी, सेनापत, भगवानदास, जेठियाही, मिरसीकार टोला, नोनिया पट्टी, निगम कार्यालय पर भी खतरा मंडराने लगा है. एफसीआई निकट वीआइपी सड़क पर पानी चढ़ गया है. दिवानी तकिया मोहल्ला स्थित रेलवे कॉलनी पानी में डूब गया है. कई कर्मचारी सामान समेट सुरक्षित स्थान पर पलायन कर गये है. पानी बढ़ने का क्रम जारी रहने से आस-पास के इलाके भी असुरक्षित हो गया है. सतिहारा पासवान टोल समीप काली मंदिर समीप सड़क के पार तेजी से पानी बह रहा है.

सड़क का कटाव जारी

सतिहारा-चतरिया पथ के पार कई जगहों से तेजी से पानी के बहाव के कारण सड़क पर कटाव जारी है. कभी भी आवागमन बाधित हो सकता है. हजारीनाथ घाट पर रिसाव जारी है. किसी समय नाला के रास्ते रिहायशी इलाके में पानी प्रवेश कर सकता है.

विस्थापितों की बढ़ी मुसीबत

शुभंकरपुर मोहल्ला के बीचला टोल, चुनखारी, चमरटोली, कपूर टोला, फुलबरिया टोल के घरों में सोमवार को पानी घुस गया है. लोगों का पलायन जारी है. बाढ़ पीड़ितों ने गद्दी स्थित राधा कृष्ण मंदिर, डीह ब्रह्म स्थान, राजारामधनी मंदिर तथा मुद्रिका प्राथमिक विद्घालय पर शरण लेना आरंभ कर दिया है. सबसे बड़ी समस्या अपने साथ-साथ मवेशी व बकरियों को पानी से निकालने के लिये पीड़ितों को जद्दोजहद करना पड़ रहा है. चारा तथा पेयजल का समस्या से भी जुझना पड़ रहा है. पार्षद प्रतिनिधि मिथिलेश राय ने बताया कि सतिहारा मिडिल स्कूल में आज शाम से कम्यूनिटी किचन आरंभ करने की बात कही है. वार्ड 23 पुरी तरह जलमग्न हो गया है. बाजितपुर में प्राथमिक स्कूल में शरण लेने वालों को भोजन,पानी व शौच के लिये समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version