12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar IT park : दरभंगा में वर्ल्ड क्लास आईटी पार्क तैयार, जानें किन दो कंपनियों ने खोला दफ्तर

Bihar IT park : अब तक यहां मिथिला स्टैक और अभिकेयर दो कंपनियों ने अपना दफ्तार खोला है, जबकि विदेशों की डेढ़ दर्जन से अधिक कंपनियों के आवेदन विचाराधीन हैं. ऐसे में अब सिर्फ इसके उद्घाटन का इंतजार है.

Bihar IT park : दरभंगा. दरभंगा के रामनगर में वर्ल्ड क्लास आइटी पार्क बनकर तैयार है. यह बिहार का दूसरा सबसे बड़ा आइटी पार्क है. अब तक यहां मिथिला स्टैक और अभिकेयर दो कंपनियों को जगह आवंटित की गयी है. एक कंपनी ने अपना दफ्तार खोला है, दूसरे कंपनी के लोग जल्द ही आयेंगे. अगर बात आवेदनों की करें तो विदेशों की डेढ़ दर्जन से अधिक कंपनियों के आवेदन विचाराधीन हैं. ऐसे में अब सिर्फ इसके उद्घाटन का इंतजार है. लगभग 9.28 करोड़ की लागत से आइटी पार्क का निर्माण कराया गया है. इसे पूरी तरह से हाइटेक बनाया गया है. इसके अंदर लग्जरी सुविधाएं बहाल की गई है, जो बेंगलुरु के आइटी पार्क के समान है.

Darbha
Bihar it park : दरभंगा में वर्ल्ड क्लास आईटी पार्क तैयार, जानें किन दो कंपनियों ने खोला दफ्तर 5

पूरे मिथिला को मिलेगा लाभ

उत्तर बिहार के इस सबसे बड़े आईटी पार्क का नाम सॉफ्टवेयर टेक्नोलाजी पार्क आफ इंडिया (एसटीपीआई) रखा गया है. इसका निर्माण लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ कराया गया है. ऐसी स्थिति आइटी से जुड़े लोगों को अब दूसरे जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसका लाभ दरभंगा सहित पूरे मिथिला के आइटी सेक्टर से जुड़े युवाओं को मिलेगा. यहां सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की गई हैं. इसके उद्घाटन होने से सबसे अधिक लाभ आइटी इंजीनियरों को होगा. अब यहां के लोगों को आइटी सेक्टर के जॉब के लिए बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे महानगरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Darbhanga1
Bihar it park : दरभंगा में वर्ल्ड क्लास आईटी पार्क तैयार, जानें किन दो कंपनियों ने खोला दफ्तर 6

आइटी पार्क में अधिकारियों के लिए भी कक्ष सुरक्षित

आइटी पार्क के लिए दो मंजिल भवन का निर्माण कराया गया है. इसमें चार अधिकारियों के लिए तीन केबिन, एक कॉन्फ्रेंस रूम, दो गेस्ट रूम, एक नेटवर्क ऑपरेटर सेंटर, एक यूपीएस और एक पैनल के लिए कक्ष सुरक्षित किया गया है. ऊपरी मंजिल पर दो केबिन की सुविधा बहाल की गई है. पूरे परिसर में फाइव-जी इंटरनेट की सुविधा बहाल की जाएगी. नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनपीसीसी) के साइट इंजीनियर विजय कुमार सिंह ने बताया कि आइटी पार्क के निर्माण कार्य को पूरा कर लिया गया है.

Darbhangait
Bihar it park : दरभंगा में वर्ल्ड क्लास आईटी पार्क तैयार, जानें किन दो कंपनियों ने खोला दफ्तर 7

AbhiCares ने खोला पहला दफ्तर

दरभंगा आईटी पार्क में पहला दफ्तार AbhiCares ने खोला है. अभिकेयर के सीइओ अभिमन्यु आजाद ने बताया कि उनकी कंपनी एक स्टार्टअप कंपनी है. उनकी कंपनी को आईआईएम बोधगया से इनक्यूबेशन मिला हुआ है. उनकी कंपनी होम सौल्यूशन का काम देखती है. आजाद ने कहा कि दरभंगा जैसे शहर में आईटी पार्क होने से छोटी और स्टार्टअप कंपनियों के लिए सकारात्मक माहौल पैदा हुआ है. यहां के छात्र छात्राओं को जॉब या इंटर्नशिप करने में मदद मिलेगी. आईटी पार्क उच्च गति इंटरनेट, आधुनिक ऑफिस स्पेस और उन्नत सुविधाएँ प्रदान कंपनियों को उपलब्ध करायी गयी हैं. जिससे हमारा कामकाज सुचारु और उत्पादक होता है.

Dar
Bihar it park : दरभंगा में वर्ल्ड क्लास आईटी पार्क तैयार, जानें किन दो कंपनियों ने खोला दफ्तर 8

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

24 घंटे खुले रहने की व्यवस्था

दरभंगा आईटी पार्क 24 घंटे खुला रहेगा, जिससे यहां काम करनेवालों को अपने काम के घंटे में लचीलापन मिलेगा और किसी भी समय काम करने की सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि किसी भी कंपनी के लिए आधारभूत संरचनाओं में खर्च एक बड़ी चुनौती होती है. STPI आईटी पार्क में सेटअप करने से नयी कंपनियों को ओवरहेड खर्चों में कमी आती है. साझा सुविधाओं और संसाधनों के साथ, हम अपने बजट को अधिक प्रभावी ढंग से आवंटित कर सकते हैं और विकास पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें