Bihar News: बिहार के दरभंगा में साइबर अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। साइबर ठगों ने एक हफ्ते के अंदर दो बड़े व्यापारियों को अपना शिकार बनाया. जिससे व्यापारिक समुदाय में खौफ और चिंता का माहौल पैदा हो गया है. ठगी के इन मामलों में साइबर अपराधियों ने लगभग 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गयी है.
पहली साइबर ठगी कपड़ा व्यापारी के साथ
दरभंगा जिला में गुदरी बाजार के कपड़ा व्यापारी रानू कुमार को निशाना बनाया गया. उन्हें एक ब्रांडेड कंपनी के साथ व्यापार करने का झांसा देकर 8 लाख 55 हजार रुपये की ठगी की गई. व्यापारी से रजिस्ट्रेशन और NOC के नाम पर रकम ली गई. जब उनसे तीसरी बार पैसे मांगे गए तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ लेकिन तब तक साइबर अपराधी बड़े पैसे लेकर गायब हो चुके थे.
दूसरी ठगी नर्सिंग होम के डायरेक्टर के साथ
दूसरी घटना दरभंगा के एक नर्सिंग होम से जुड़ी है जहां डायरेक्टर सुजय मिश्रा को साइबर ठगों ने नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी (NBPDCL) के अधिकारी बनकर कॉल किया. उन्हें बताया गया कि अस्पताल का बिजली बिल जमा नहीं होने पर उनकी बिजली काट दी जाएगी. मरीजों की स्थिति को देखते हुए डायरेक्टर ने जल्दबाजी में 1 लाख 82 हजार रुपये का भुगतान कर दिया। बाद में उन्हें पता चला कि यह कॉल एक साइबर फ्रॉड का हिस्सा थी.
साइबर थाना प्रभारी ने निर्देश दिया
इन दोनों घटनाओं के बाद पीड़ितों ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई. साइबर थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि दोनों मामलों की जांच तेजी से की जा रही है. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे इस तरह के धोखाधड़ी से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध कॉल की तुरंत सूचना पुलिस को दें.
ये भी पढ़े: औरंगाबाद में तीन दशक से फरार नक्सली गिरफ्तार, हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज
इस ठगी से व्यापारियों में दर बन गया है
साइबर अपराधियों के इस तरह के जाल में फंसने से दरभंगा के व्यापारियों में काफी डर फैल गया है. इसके साथ ही पुलिस भी इन मामलों को गंभीरता से लेकर कार्यवाही में जुटी हुई है ताकि अपराधियों का भंडाफोड़ हो सके.