Bihar News: दरभंगा में नशे में था युवक, पुलिस का नाम सुनते ही लगाई छलांग, पढ़िए फिर पूरी कहानी
Bihar News आशीष कुमार का कहना है की मृतक राजेश जोशी आदतन नशेड़ी था. नशे की हाल में घर के अंदर अक्सर लड़ाई झगड़ा किया करता था. आज भी वह विवाद कर रहा था तो हम लोगों ने पुलिस को बुलाने की बात कही
Bihar News बिहार के दरभंगा जिले के नगर थाना क्षेत्र के शमशेरगंज मोहल्ले में एक युवक भागने के दौरान छत से गिर जाने से उसकी मौत हो गई है. मृतक की पहचान राजेश जोशी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. बताया नशे के शिकार मृतक को जब परिजनों ने पुलिस को बुलाने की धमकी दी कि उसने पुलिस से भागने के अपने छत से दूसरे के छत पर भागने की कोशिश करने के दौरान वह दो छतों के बीच फिसलकर गिर गया था.
बताया जाता है की मृतक राजेश जोशी आये दिन नशा पान करने के बाद अपने घर में लड़ाई झगड़ा करता था. आज भी उसने नशे की हालत में घर में बेवजह विवाद कर रहा था. विवाद बढ़ा तो घरवालों ने राजेश को डराने के लिए पुलिस बुलाने की धमकी दे डाली.
बिहार की अपडेट खबरों को पढ़ेने के लिए क्लिक करें…
इसके बाद घरवाले जैसे ही पुलिस को फोन कर राजेश को पुलिस के हवाले करने की बात कही, राजेश घर से निकल भाग. फिर एक परोसी के घर की छत पर चढ़ गया. वहां से वह भागने के क्रम में जैसे ही एक छत से दूसरे छत पर कूदकर भागने की कोशिश की इस दौरान लड़खड़ा कर छत से निचे गिर गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद लोगो ने स्थानीय नगर थाने को जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया और कागजी कार्यवाई के बाद शव को पोस्टमार्टक के लिए भेज दिया है.
मृतक के परिजन आशीष कुमार का कहना है की मृतक राजेश जोशी आदतन नशेड़ी था. नशे की हाल में घर के अंदर अक्सर लड़ाई झगड़ा किया करता था. आज भी वह विवाद कर रहा था तो हम लोगों ने पुलिस को बुलाने की बात कही तो वह भगाने के लिए छत पर चला गया. छत पर अंधेरा होने के कारन वह छत से गिर गया और उसकी मौत हो गयी.
इस सम्बंध में नगर थाना के इंस्पेक्टर महेश पासवान ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है.रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ें… Bihar Weather: बिहार में ठंड का कहर, तीन दर्जन स्कूली छात्राएं बेहोश; अस्पतालों में बेड फुल