Bihar News: दरभंगा में सफाई विवाद में दिव्यांग की हत्या, धारदार हथियार से हमला कर फरार हुआ आरोपी
Bihar News: बिहार के दरभंगा जिला के धेरूख हनुमान मंदिर के निकट साफ-सफाई को लेकर हुए विवाद में धारदार हथियार से हमला कर एक अधेड़ दिव्यांग की सोमवार को हत्या कर दी गयी. इसके बाद आरोपित फरार हो गया.
Bihar News: बिहार के दरभंगा जिला के धेरूख हनुमान मंदिर के निकट साफ-सफाई को लेकर हुए विवाद में धारदार हथियार से हमला कर एक अधेड़ दिव्यांग की सोमवार को हत्या कर दी गयी. इसके बाद आरोपित फरार हो गया. जानकारी के अनुसार मो. वाजित के पुत्र मो. जाकिर (50) की साफ-सफाई को लेकर गांव के ही मो. नाजिम से तू-तू, मैं-मैं होने लगी.
स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया
जाकिर का कहना था कि हम यहां सफाई करते हैं और तुम कचरा फेंक देते हो. इससे गुस्से में आकर मो. नाजिम खंती लेकर आया. जाकिर के सिर पर प्रहार कर दिया. इससे वह अचेत होकर गिर गया. स्थानीय लोग उसको बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जाकिर दिव्यांग था. उसकी पत्नी गुलशन खातून आंख से दिव्यांग है. उसके दो पुत्रों में बड़ा अंजार शादीशुदा है. वह परिवार के साथ परदेस में रहता है. छोटा पुत्र मो. फैयाज गांव में ही मेहनत मजदूरी करता है.
ये भी पढ़े: Dream 11 की लत ने बढ़ाया कर्ज का बोझ, आर्थिक तंगी से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
जानकारी मिलते ही बहेड़ा थानाध्यक्ष चन्द्रकान्त गौरी, दारोगा सीबीएन सिंह व रंजीत कुमार सदल-बल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. परिजनों से पूछताछ की. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इधर, मो. जाकिर की मौत पर पत्नी गुलशन खातून का रो-रोकर बुरा हाल है. वह विलाप करते कह रही थी कि अब सहारा कौन बनेगा. पति साइकिल ठीक कर किसी तरह से गुजर-बसर कर रहा था. घटना से दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति है. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजन के बयान पर केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.