Bihar News: जयनगर-एलटीटी के बीच चलनेवाली पवन एक्सप्रेस के यात्रियों के बीच तब हड़कंप मच गया, जब ट्रेन के एसी बोगी में अचानक फायर अलार्म बजने लगा. अलार्म की आवाज से यात्रियों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया. अलार्म इतनी तेज थी कि यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है. इसके बाद काफी देर तक ट्रेन रुकी भी रही. वहीं दूसरी तरफ अनहोनी की आशंका से यात्री ट्रेन से कूदकर बाहर भागने लगे. हालांकि, जल्दी ही फायर अलार्म की गड़बड़ी को ठीक किया गया, जिसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई. वहीं यात्रियों ने भी राहत की सांस ली. पूरी घटना दरभंगा जिले के लहेरियासराय थलवारा स्टेशन के पास 15 नंबर गुमटी के पास की है.
यात्रियों को लगा ट्रेन में लगी है आग
बताया जा रहा है कि ट्रेन जयनगर से मुंबई के एलटीटी के लिए रवाना हुई थी. इसके बाद जैसे ही ट्रेन लहेरियासराय स्टेशन से खुली ट्रेन के बी6 कोच से एक तेज अलार्म की आवाज आने लगी. यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है. इससे घबरा कर कुछ यात्रियों ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी.
बोगी से कूदने लगे यात्री
घबराए हुए यात्रियों ने जान बचाने के लिए बोगी से कूदना शुरू कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन में साथ चल रहे इंजीनियर की टीम B6 बोगी में बज रहे सायरन को आकर देखा और उसकी जांच की. फिर उसे ठीक करने के बाद ट्रेन अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो सकी. वहीं बताया गया कि मधुबनी स्टेशन के आसपास भी ट्रेन का पहले इंजन फेल हो गया था, जिसके बाद दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फायर अलार्म की जानकारी नहीं
इस घटना को लेकर थलवारा स्टेशन मास्टर सुधीर कुमार झा ने बताया कि स्टेशन से पहले ही किसी यात्री के द्वारा वैक्यूम करने की जानकारी मुझे मिली. हालांकि, उन्हें फायर अलार्म बजने की जानकारी नही मिली है क्योंकि ट्रेन का ठहराव थलवारा स्टेशन नहीं है. इस कारण ट्रेन यहां नही रुकी.
ALSO READ: Road Accident: एनएच पर यात्रियों से भरी बस पलटी, 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल