Bihar Police: दरभंगा में डायल 112 की गाड़ी तालाब में पलटी, एक पुलिसकर्मी की मौत

Bihar Police: थानाध्यक्ष मनीष कुमार का कहना है कि गड्ढे के चलते यह हादसा हुआ है. रात में कुहासा भी था. उन्होंने कहा कि घटना के बाद अफरातफरी मच गई.

By Ashish Jha | December 17, 2024 12:00 PM

Bihar Police: दरभंगा. बिहार के दरभंगा में देर रात एक डायल 112 की गाड़ी तालाब में पलट गई. इस हादसे में एक पुलिसकर्मी (जमादार) की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं. घटना रात के करीब 11 बजे की बताई जा रही है. सिमरी थाना क्षेत्र के बिरदीपुर हाट के पास की यह घटना है.

गड्ढे के कारण हुआ हादसा

सड़क हादसे में मृत पुलिसकर्मी की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रघेपुरा गांव निवासी शेखर पासवान (59 वर्ष) के रूप में हुई है. घायल पुलिसकर्मियों में चालक जीके झा एवं सिपाही अर्चना कुमारी शामिल हैं. इनका इलाज डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार का कहना है कि गड्ढे के चलते यह हादसा हुआ है. रात में कुहासा भी था. उन्होंने कहा कि घटना के बाद अफरातफरी मच गई. रात में घायलों का फर्दबयान नहीं लिया जा सका. बयान लेने के बाद पता चलेगा.

पेट्रोलिंग पर थी पुलिस जीप

घटना के संबंध में बताया जाता है कि डायल 112 की गाड़ी पेट्रोलिंग करके दरभंगा के सढ़वारा से सिमरी थाना की ओर वापस आ रही थी. इसी दौरान बिरदीपुर चौक के पास वैन के सामने एक कुत्ता आ गया. उसे बचाने के क्रम में गाड़ी सड़क के बगल के तालाब में पलट गई. घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी ने डीएमसीएच पहुंचकर घटना की जानकारी ली. घटनास्थल का भी निरीक्षण किया.

Also Read: Bihar News: लालू यादव पर संजय झा का बड़ा हमला, बोले- नीतीश कुमार को अफगानिस्तान जैसा मिला बिहार

Next Article

Exit mobile version