Bihar: दरभंगा पहुंची शांभवी चौधरी ने बाबा कुशेश्वर से लिया आशिर्वाद, बोली- मुझ पर विश्वास कीजिए
Bihar: समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र से लोजपा उम्मीदवार बनने के बाद पहली बार दरभंगा पहुंची शांभवी चौधरी ने यहां बाबा कुशेश्वर नाथ की पूजा कर अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि मुझ पर विश्वास कीजिए.
Bihar: दरभंगा. समस्तीपुर लोकसभा (सुरक्षित) क्षेत्र से एनडीए के सहयोगी दल एलजेपी(आर) की उम्मीदवार शांभवी चौधरी ने कुशेश्वर नाथ महादेव की पूजा अर्चना कर अपने चुनाव प्रचार का आगाज किया. इस मौके पर शांभवी चौधरी के पिता जदयू नेता अशोक चौधरी भी मौजूद थे. टिकट घोषणा के बाद पहली बार दरभंगा पहुंची शांभवी चौधरी ने कहा कि मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. मेरे लिए ये गर्व की बात है कि मैं अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत यहां से कर रही हूं. उन्होंने युवाओं को कहा कि आप हम पर भरोसा करिए. हमें खूब सारा प्यार दीजिए. हम हमेशा आपके साथ हैं. समस्तीपुर से एनडीए की प्रत्याशी के तौर पर नामांकन वो 19 अप्रैल को दिन के 11 बजे करेगी.
समस्तीपुर में किया रोड शो
अपने पिता के साथ कुशेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंची शांभवी चौधरी को न्यास समिति ने सम्मानित किया. सम्मान पाकर शांभवी चौधरी ने कहा कि मेरे ससुर जी (आचार्य किशोर कुणाल) बिहार न्यास बोर्ड पटना के अध्यक्ष रहे हैं. उन्होंने कुशेश्वर स्थान मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए बहुत काम किए हैं. इस मौके पर जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि आज का दिन शुभ था, इसलिए वो बेटी के साथ दरभंगा पहुंचे हैं. इस दौरान दोनों बाप-बेटी समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में रोड शो भी किया. इस दौरान डॉ. भीमराव अम्बेडकर, कर्पूरी ठाकुर और बाबू सत्यनारायण सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वही ऐतिहासिक थानेश्वर मंदिर और मणिपुर माता मंदिर में भी पूजा अर्चना कर जीत का आशीर्वाद लिया.
Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला
जातियों को साधने का प्रयास
दरभंगा जिले का कुशेश्वर स्थान विधानसभा समस्तीपुर लोकसभा का हिस्सा है और ये एक सुरक्षित सीट है. यहां से अभी पारस गुट के प्रिंस राज सांसद हैं, लेकिन इस बार चिराग पासवान ने शांभवी चौधरी पर भरोसा जताते हुए उम्मीदवार बनाया है. शांभवी चौधरी का विवाह ब्राह्मण समुदाय से आने वाले किशोर कुणाल के बेटे से हुआ है, जिसका इस सीट पर शांभवी चौधरी को फायदा मिलने की उम्मीद हैं. शाम्भवी पूरे देश में सबसे कम उम्र की एनडीए प्रत्याशी हैं. वो कहती हैं कि महादेव चाहेंगे तो सबसे कम उम्र की सांसद बनाने का गौरव समस्तीपुर को मिलेगा. शाम्भवी चौधरी ने कहा कि जिस तरीके से पहले दिन ही रोड शो में यहां की जनता का व्यापक समर्थन मिला है, इससे साफ तौर पर लग रहा है कि जनता का विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पहले से ज्यादा बढ़ा है. इसलिए यहां से जीत मिलने के बाद वो हर सम्भव विकास कार्य करने में तत्पर रहेगी.