Bihar: रफ्तार ने छीन ली सात जिंदगियां, सड़क हादसों में कई लोग घायल

Bihar: बिहार में सड़क हादसों में बढोतरी दर्ज की जा रही है. हर रोज आधा दर्जन से अधिक लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं. शुक्रवार को भी चार जिलों में सात लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गयी है.

By Ashish Jha | April 25, 2024 1:17 PM

Bihar: पटना. बिहार की सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार मौत बनकर दौड़ रही है. हर दिन सड़क हादसों में असमय ही लोगों की जान जा रही है. उत्तर बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर, बेतिया और मोतिहारी में गुरुवार की सुबह सवेरे अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. दरभंगा में सबसे अधिक तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि समस्तीपुर में दो लोगों की जान जाने की सूचना है. अन्य जगहों पर एक एक लोगों की मौत होने की खबर है. सभी मामलों की पुलिस जांच कर रही है. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं.

दरभंगा में तीन लोगों की मौत

पहली घटना दरभंगा के केवटी की है, जहां दरभंगा-जयनगर एनएच 527 बी पर दो अलग-अलग इलाकों में तेज रफ्तार वैन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 6 लोग घायल हो गए. मृतकों की पहचान केवटी थाना क्षेत्र के दरिमा गांव निवासी 70 वर्षीय जगदेव ठाकुर, मधुबनी के रहिका थाना क्षेत्र के नवरत्न टोल के रहने वाले 35 वर्षीय राजा ठाकुर और 10 वर्षीय आयुष कुमार के रूप में हुई है. सभी घायलों का नजदीक के अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों में एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

Also Read: Lok Sabha Election: लालू-राबड़ी राज पर नीतीश कुमार का हमला, बोले- पहले केवल हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था

समस्तीपुर में दो चालाकों की मौत

वहीं समस्तीपुर के सरायरंजन में दो गाड़ियों की टक्कर में दोनों ड्राइवरों की मौत हो गई, जबकि दोनों ही गाड़ियों के खलासी गंभीर रुप से घायल हो गए. उधर, बेतिया में हाइवा की चपेट में आने से एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गई, जबकि मोतिहारी में चिरैया पथ पर एक तेज रफ्तार वैन ने एक साइकिल सवार को रौंद डाला. इससे उसी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version