15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar राज्य पथ परिवहन निगम की बस सेवा शुरू, अब दरभंगा से महाकुंभ स्नान के लिए जा सकेंगे श्रद्धालु

Darbhanga News: बिहार राजपथ परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं की सुलभ यात्रा के लिए बेहतर व्यवस्था का इंतजाम किया है. लंबी दूरी के मद्देनजर 2-2 सीट की लग्जरी बस यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अहसास करायेगी.

Bihar News: दरभंगा के हर सनातन परिवार से श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाना चाहते हैं. इसे लेकर ट्रेन व बसों में सीटों की मारामारी चल रही है. लोगों की भीड़ व डिमांड को देखते हुए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम आज मंगलवार से कादिराबाद से प्रयागराज के बीच बस सेवा शुरू करने जा रहा है. यह सेवा 28 फरवरी तक जारी रहेगी. जानकारी के अनुसार बस प्रतिदिन शाम सात बजे कादिराबाद बस पड़ाव से खुलेगी.

गंगा नदी के तट पर श्रद्धालुओं को उतारा जाएगा

अगले सुबह करीब 5.30 बजे प्रयागराज के सेक्टर 21 में गंगा नदी के तट पर श्रद्धालुओं को उतार दिया जायेगा. उसी दिन प्रयागराज से रात करीब नौ बजे यात्रियों को लेकर बस दरभंगा के लिए बस प्रस्थान करेगी. दरभंगा में बस सुबह करीब आठ बजे वापस पहुंचेगी. विभाग ने प्रति यात्री एक तरफ का किराया 750 रुपये रखा है. सीट बुकिंग या अन्य जानकारी के लिए कादिराबाद स्थित बस डिपो कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है.

टू बाय टू लक्जरी बस यात्रियों को देगा आरामदायक यात्रा का अहसास

बिहार राजपथ परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं की सुलभ यात्रा के लिए बेहतर व्यवस्था का इंतजाम किया है. लंबी दूरी के मद्देनजर 2-2 सीट की लग्जरी बस यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अहसास करायेगी. रात में विश्राम के लिए सीट में पुश बैक की सुविधा उपलब्ध रहेगी. प्रत्येक सीट के बगल में मोबाइल चार्जर की व्यवस्था है, ताकि पैसेंजरों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

Also Read: महाकुंभ के लिए हर 15 मिनट में मिलेगी बसें, बसंत पंचमी पर अमृत स्नान कराने के लिए रोडवेज ने कसी कमर

लक्जरी बस में यात्रियों की मूलभूत सुविधा का रखा जाएगा पूरा ख्याल

वैसे तो यह सर्विस नॉनस्टॉप है, लेकिन जरूरत के मुताबिक आवश्यक कार्य के लिए बस को रोका जा सकता है. बस में करीब 42 सीट की व्यवस्था है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक शंकरानंद झा ने बताया किश्रद्धालुओं की डिमांड पर मंगलवार से 28 फरवरी तक प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस सेवा शुरू की जा रही है. इसके लिए बुकिंग प्रारंभ कर दिया गया है. लक्जरी बस में यात्रियों की मूलभूत सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें