Bihar Teacher: शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, भ्रष्टाचार  के आरोप में DEO और DPO को किया निलंबित

Bihar Teacher: दरभंगा जिले के दो शिक्षा अधिकारी को बिहार शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है. दोनों भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए हैं.

By Paritosh Shahi | November 29, 2024 11:12 PM

Bihar Teacher: बिहार शिक्षा विभाग ने भ्रष्टाचार में लिप्त दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) समर बहादुर सिंह और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) रवि कुमार के खिलाफ बड़ी कार्यवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. दोनों अधिकारियों के खिलाफ बेंच डेस्क निर्माण सहित TRE 1 और TRE 2 के काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों से भारी उगाही का आरोप लगा है. इसकी जांच के लिए उपनिदेशक को जिम्मा दिया गया था. जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों के खिलाफ यह एक्शन हुआ है.

गड़बड़ी का लगा था आरोप

जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के खिलाफ TRE 1 और TRE 2 में अभ्यर्थियों से बड़े पैमाने पर रिश्वत लेने का आरोप लगा था. इतना ही नहीं दोनों पर जिला के स्कूलों में बच्चों को बैठकर पढ़ने के लिए बनाए जा रहे बेंच डेस्क के निर्माण में भी भारी पैमाने में गड़बड़ी करने का आरोप लगा था. इन सभी मामलों की जांच का जिम्मा प्रमंडलीय शिक्षा उपनिदेशक को दिया गया था.

निलंबन की अवधि में कहां रहेंगे दोनों अधिकारी

प्रमंडलीय उपनिदेशक की रिपोर्ट में दोनों अधिकारियों के खिलाफ TRE 1 और TRE 2 के अभ्यर्थियों से भारी पैमाने पर उगाही करने का आरोप सहित बेंच डेस्क की सप्लाई करने वाले एजेंसी के साथ भी भ्रस्टाचार के आरोप की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद उपनिदेशक के विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर आज शुक्रवार को बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जन शिक्षा निदेशालय विकास भवन पटना निर्धारित किया गया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के चार शहरों में बन रहे मेट्रो का क्या है हाल, जानें अधिकारी ने क्या बताया

Next Article

Exit mobile version