Bihar: दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-2 चालू, अब 3100 स्क्वायर मीटर में हुआ सिविल एन्क्लेव
Bihar: लंबे इंतजार के बाद दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-2 चालू हो गया है. अब 3100 स्क्वायर मीटर में दरभंगा एयरपार्ट का सिविल एन्क्लेव हो चुका है. यात्रियों में खुशी है और उम्मीद की जा रही है कि सुविधाओं के साथ ही यहां से विमान सेवाओं में भी बढोतरी होगी.
Bihar: दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट पर बनने वाले टर्मिनल-2 बिल्डिंग का पिछले दिनों उद्घाटन होने के बाद शनिवार से इसे यात्रियों के लिए खोल दिया गया. टर्मिनल-2 बिल्डिंग में मुहैया सुविधाओं को देखकर यात्रियों में खुशी हैं. वैसे बताया जा रहा है कि टर्मिनल-2 पर अभी भी कुछ काम शेष रह गये हैं, जिसे अगले माह जून तक पूरा कर लिया जायेगा. दो साल पहले 21 दिसंबर को भूमि पूजन के बाद टर्मिनल का काम शुरू किया गया था. अगले नौ माह यानी पिछले साल अगस्त माह तक काम पूरा कर लेना था. दरभंगा एयरपोर्ट के इस नये टर्मिनल-2 बिल्डिंग से डिपार्चर होगा, जबकि पुराने टर्मिनल-1 से एराइवल पार्ट होगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है अब यहां से विमान सेवाओं में भी बढोतरी की जायेगी.
अब 3100 स्क्वायर मीटर में हुआ सिविल एन्क्लेव
एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल बन जाने से अब कुल आकार 3100 स्क्वायर मीटर का हो गया है. निर्माण एवं उन्नयन पर 38 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. टर्मिनल में यात्रियों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होगी. विदित हो कि वर्तमान सिविल एन्क्लेव 1400 स्क्वायर मीटर व नया 1700 स्क्वायर मीटर में होगा. कार्य पूरा होने के पश्चात सिविल एन्क्लेव के डिपार्चर व एराइवल पार्ट में 660 यात्रियों के बैठने की सुविधा मिल गयी है. यात्री टिकट चेकिंग के लिए 11 काउंटर बन गये हैं. पूरे भवन में छह शौचालय, एक सीसीटीवी सिक्योरिटी रूम, एक वीआइपी लांज, एक चाइल्ड केयर, एक सुरक्षाकर्मी कक्ष, चार रिटेल स्पेस, दो कन्वेयर बेल्ट, दो बगेज एक्सरे मशीन, चार सिक्यूरिटी चेक स्पॉट आदि की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है.
रोजाना औसतन 1500 यात्री करते आवागमन
दरभंगा एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 1500 यात्री सफर करते हैं. इस लिहाज से वर्तमान टर्मिनल भवन छोटा साबित हो रहा है. भीड़ बढ़ जाने पर यात्रियों को घंटों खड़ा रहना पड़ता है. नये सिविल एन्क्लेव बन जाने के बाद यात्रियों की कई मूलभूत समस्याओं का निराकरण हो जायेगा. वर्तमान समय में सिक्योरिटी एरिया में केवल 150 यात्रियों के बैठने का प्रबंध किया गया है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने शुक्रवार की सुबह 11.06 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर नयी सुविधा विकसित किये जाने की सोशल मीडिया एक्स पर दी. कहा कि दरभंगा हवाई अड्डे पर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नये आगमन हॉल, उन्नत कन्वेयर बेल्ट, शौचालय, पेयजल, शिशु देखभाल कक्ष और खान-पान के स्टॉल्स से यात्री सुविधाओं में वृद्धि हुई है. स्थानीय कला एवं संस्कृति को जन-मानस तक पहुंचाने के लिए आगमन हॉल की दीवारों पर मिथिला चित्रकला प्रदर्शित की गयी है.
Also Read: Lok Sabha Elections: पीएम मोदी 21 मई को आयेंगे बिहार, सातवें दौरे में करेंगे इन शहरों में रैली
लोग करने लगे विमान सेवा बढ़ाने की मांग
नये आगमन हॉल के शुभारंभ की जानकारी एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा आम कर दिये जाने के बाद सोशल मीडिया एक्स पर लोगों ने नये रूट के लिये स्लॉट की मांग उठायी है. दरभंगा एयपोर्ट आंदोलन से जुड़े मुकेश कुमार ने कहा है कि दूसरे एयरलाइंस अकासा, इंडिगो व एयर इंडिया के लिए स्लॉट दिया जाय. मुकेश कुमार ने टर्मिनल के विस्तार होने पर दूसरे एयरलाइंस को स्लॉट देने में देरी पर सवाल किया. बंगलोर रूट पर उड़ान सेवा रद्द होने पर एतराज जताया. इधर, दरभंगा एयरपोर्ट से शनिवार को अधिकांश रूटों पर फ्लाइट के आवागमन में देरी को लेकर पैसेंजरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. भीषण गर्मी में वहां वक्त गुजारना मुश्किल हो रहा था. मुंबई जाने वाली फ्लाइट संख्या एसजी 116 सुबह 10.50 के बजाय दोपहर बाद 02.23 बजे यहां से रवाना हुई. दिल्ली जाने वाला विमान संख्या दोपहर 01.30 के बजाय शाम 05.40 बजे यात्रियों को लेकर रवाना हुआ.